कानपुर में कांग्रेस नेता के होटल में पकड़ा सेक्स रैकेट, एसीपी आकांक्षा पांडेय ने ग्राहक बनाकर भेजा था पुलिसकर्मी
कांग्रेस नेता राजेश सिंह के होटल में सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। शिकायतें मिलने के बाद एसीपी आकांक्षा पांडेय ने ग्राहक बनाकर एक पुलिसकर्मी को भेजा था। उससे मिली जानकारी के आधार पर शनिवार देर रात पुलिस टीम ने होटल में छापा मारकर कमरों से सात युवतियों चार युवकों व मैनेजर को पकड़ा है। इसी होटल में वर्ष 2023 में भी क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर युवक-युवतियों को पकड़ा था।
जागरण संवाददाता, कानपुर। कांग्रेस नेता राजेश सिंह के होटल में सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। शिकायतें मिलने के बाद एसीपी आकांक्षा पांडेय ने ग्राहक बनाकर एक पुलिसकर्मी को भेजा था।
उससे मिली जानकारी के आधार पर शनिवार देर रात पुलिस टीम ने होटल में छापा मारकर कमरों से सात युवतियों, चार युवकों व मैनेजर को पकड़ा है।
इसी होटल में वर्ष 2023 में भी क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर युवक-युवतियों को पकड़ा था। राजेश सिंह ने बताया कि होटल उनका है, लेकिन उन्होंने उसे दो लोगों को किराये पर दे रखा है।
राजेश सिंह रतनलाल नगर में रहते हैं और रेल बाजार में राजेन्द्रा पैलेस के नाम से उनका होटल है। होटल में आपत्तिजनक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय ने असलियत जानने के लिए एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर होटल भेजा। यहां कई लड़कियां व लड़के दिखे।
रिसेप्शन पर एक युवक उससे मिला। उसने होटल में रुकने व लड़कियों के बारे में इशारे किए। उसने एक हजार से 20 हजार रुपये तक रेट बताए। इसके बाद एसीपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर दी। इस दौरान होटल के कमरों में सात युवतियां व चार युवक मिले।
एसीपी ने बताया कि होटल में अनैतिक कार्य होने की कुछ दिनों से शिकायत मिलने पर एक युवक को भेजा गया था। वह पुलिसकर्मी नहीं था। होटल का मैनेजर हर्ष गुप्ता भी पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।