Move to Jagran APP

'बटेंगे तो कटेंगे' पर शिवपाल यादव ने दिया रिएक्शन, योगी सरकार को लेकर कह दी ये बड़ी बात

UP Assembly By Election शिवपाल यादव ने बीजेपी के बटेंगे तो कटेंगे नारे को अलोकतांत्रिक बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की योगी सरकार झूठ और जुमलेबाजी की नींव पर टिकी है। शिवपाल ने लोगों से अपील की कि वे 20 नवंबर को मतदान बूथों पर जाकर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दें। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग इस तानाशाही के खिलाफ लड़ रहे हैं।

By akhilesh tiwari Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 18 Nov 2024 09:01 AM (IST)
Hero Image
'बटेंगे तो कटेंगे' पर शिवपाल यादव ने दिया रिएक्शन
जागरण संवाददाता, कानपुर। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में सपा व आइएनडीआइए गठबंधन प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में तीसरी बार मोर्चा संभालने आए शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर हमला बोला। चुनावी सभाओं में उन्होंने कहा कि भाजपा की नीयत इस सीट को लेकर खराब है। अन्याय, अत्याचार और बेईमानी पर उतारू है। इसका मुंहतोड़ जवाब आने वाले 20 नवंबर को मतदान बूथों पर लाइन लगाकर देना है।

समाजवादी लोग इस तानाशाही के खिलाफ लड़ रहे हैं अब बारी मतदाताओं की है। शाम छह बजे के बाद कानपुर पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने प्रत्याशी नसीम सोलंकी के साथ सबसे पहले जी टी रोड पर गुरुद्वारा बन्नौ साहब पहुंचकर माथा टेका और सिख समाज के लोगों से मुलाकात की। इसके बाद केंद्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचकर पार्टी नेताओं के साथ मंत्रणा की।

'बटेंगे तो कटेंगे' को शिवपाल ने बताया अलोकतांत्रिक

यहां से वह श्याम भवन चौराहा दर्शन पुरवा, वसीरगंज चौराहा करनैलगंज और सफी होटल चौराहा कंघी मोहाल की जनसभाओं में पहुंचे। जनसभाओं में उन्होंने भाजपा पर सांपद्रायिकता फैलाने का आरोप लगाया और कहाकि इतना अलोकतांत्रिक नारा दुनिया के इतिहास में किसी राजनीतिक दल ने दिया है जैसा भाजपा का बंटोगे तो कटोगे नारा है। भाजपा की योगी सरकार झूठ और जुमलेबाजी की नींव पर टिकी है।

जनसभाओं में फजल महमूद, नौशाद आलम मंसूरी ,राजेंद्र कुमार, सुनील सिंह साजन, गजाला लारी ,शिवकुमार बेरिया, अमिताभ बाजपेई , मो. हसन रूमी, संजय सिंह बंटी सेंगर, शैलेंद्र यादव मिन्टू , सतीश निगम, दिलीप सिंह कल्लू यादव, डा.कमलेश यादव मौजूद रहे।

जहां सीएम का रोडशो हुआ खत्म वहीं से डिंपल कर रही शुरू

वहीं शिवपाल यादव की जनसभाओं के बाद आज डिंपल यादव रोड शो करेंगी। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के रोड शो को समाजवादी पार्टी ने अपने तुरुप इक्के के तौर पर आजमाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पहले जहां अपना रोड शो पूरा किया है सोमवार को डिंपल यादव उसी संगीत सिनेमा से अपने रोड शो को शुरू करने जा रही हैं।

दो घंटे के रोड शो में वह मतदाताओं को नसीम सोलंकी के पक्ष में खुलकर आने के लिए हौसला देंगी। उनका रोड शो दोपहर में एक बजे से शुरू होगा। चुनाव प्रभारी सुनील सिंह साजन ने बताया कि संगीत सिनेमा से शुरू होकर चंद्रिका देवी चौराहा, हलीम कालेज और रूपम चौराहा तक रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। सपा सांसद के साथ वाहन पर सपा व गठबंधन प्रत्याशी नसीम सोलंकी भी रहेंगी।

इसे भी पढ़ें: झांसी के NICU अग्निकांड में एक और नवजात की मौत, प्रशासन का दावा- 11वीं मौत बर्न इंजरी से नहीं बीमारी से हुई

इसे भी पढ़ें: इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, छह सप्ताह बाद होगी सुनवाई; पढ़ें क्या है पूरा केस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।