कानपुर में बीच सड़क गाड़ी खड़ी कर खरीदारी, विरोध किया तो राइफल दिखा धमकाया; पुलिस कर रही जांच
कानपुर में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक कार चालक ने बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर दी और फूल खरीदने चला गया जिससे जाम लग गया। विवाद होने पर कार से एक असलहाधारी नीचे उतरा और लोगों को धमकाने लगा। पुलिस जांच कर रही है और कार चालक व शस्त्र धारक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ, जिसमें एक कार चालक बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करके एक दुकान से फूल खरीद रहा है।
इसकी वजह से लगे जाम से विवाद हुआ तो एक असलहाधारी कार से बाहर निकला और लोगों को ही धमकाने लगा। मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस जांच की बात कह रही है। तीन दिन पुराने बताए जा रहे इस मामले में अब तक पुलिस गाड़ी चालक का पता नहीं लगा सकी है।
यह है पूरा मामला
48 सेकेंड का यह वायरल वीडियो नजीराबाद थाने से 50 कदम दूरी का बताया जा रहा है। यूपी 78 एचएक्स 4037 नंबर की कार के चालक ने गाड़ी को बीच सड़क पर खड़ी की और फूल लेने चला गया। बीच सड़क गाड़ी होने की वजह से पीछे जाम लग गया।पीछे बस व कार हॉर्न बजाने लगीं। यह देखकर एक राहगीर कार चालक से भिड़ता नजर आया। इसी बीच कार से एक असलहाधारी फिल्मी स्टाइल में नीचे उतारा और लोगों पर रौब गांठने की कोशिश की।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो कुछ ही देर में वायरल हुआ और विवाद ने तूल पकड़ा तो पुलिस को बयान देने के लिए आगे आना पड़ा। एसीपी स्वरूपनगर इंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि गाड़ी नंबर के आधार पर जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, कोई बारात निकल रही थी, जिसमें कार सवार भी शामिल थे। वह फूल लेने के लिए नीचे उतरा था। वाहन चालक और शस्त्र धारक दोनों का पता लगाया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।