Move to Jagran APP

उन्नाव में लोको पायलट की बिगड़ी तबियत, ट्रेन छोड़कर पहुंचा अस्पताल

रास्ते में तबियत बिगड़ी तो गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर स्टेशन मास्टर को सूचना दी। आनन-फानन उसे 108 की मदद लेकर एंबुलेंस से रेलवे स्वास्थ्य यूनिट उन्नाव भेजा।

By Ashish MishraEdited By: Published: Sat, 16 Jun 2018 04:11 PM (IST)Updated: Sat, 16 Jun 2018 04:12 PM (IST)
उन्नाव में लोको पायलट की बिगड़ी तबियत, ट्रेन छोड़कर पहुंचा अस्पताल

उन्नाव (जेएनएन)। एलकेएम 64202 के लोको पायलट की तबियत बिगड़ जाने से उसने ट्रेन गंगाघाट स्टेशन पर रोकी। आनन-फानन उसे एंबुलेंस से रेलवे स्वास्थ्य यूनिट उन्नाव भेजा। ट्रेन कानपुर से लखनऊ जा रही थी।

एलकेएम 64202 को लेकर लोको पायलट गोपाल शरण यादव पुत्र रंजन लाल यादव कानपुर से लखनऊ रवाना हुआ था। रास्ते में उसकी तबियत बिगड़ी तो उसने गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकते ही स्टेशन मास्टर को सूचना दी। लोको पायलट के सिर में दर्द उठा था। आनन-फानन उस 108 की मदद लेकर एंबुलेंस से रेलवे स्वास्थ्य यूनिट उन्नाव भेजा।

जहां से उसे जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल के आइसीयू में उसका इलाज शुरु कराया गया। वहीं लखनऊ और कानपुर सीएनडब्ल्यू के अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई। ट्रेन को चलाने के लिए स्टाफ मागा गया।

ट्रेन का परिचालन सुबह 9:55 तक सामान्य नहीं हो सका। कई यात्री ट्रेन को न चलता देख दूसरी ट्रेन से मंजिल तय की। पीछे की ट्रेनों में झांसी पैसेंजर, चित्रकूट, फरक्का एक्सप्रेस को लूप लाइन से होकर उन्नाव रवाना किया गया। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.