Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gold-Silver Price Today: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, दाम जानकर उड़ जाएंगे होश, जानिए क्‍या हो गए हैं भाव

पिछले तीन माह में सोने-चांदी में काफी भाव चढ़े हैं। दो माह पहले 14 फरवरी को चांदी 71300 रुपये प्रति किलो थी। इसमें तीन माह में 17350 रुपये किलो की उछाल आ चुकी है। गुरुवार से पहले चांदी का भाव दो बार सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा। पहली बार 12 अप्रैल को चांदी 86700 रुपये प्रति किलो पर पहुंची। इसके बाद इसी भाव पर 10 मई को भी चांदी पहुंची।

By Ankush Kumar Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 17 May 2024 12:55 PM (IST)
Hero Image
सोना-चांदी के भाव में भी वृद्धि जारी है। जागरण

जागरण संवाददाता, कानपुर। चांदी में 1,850 रुपये प्रति किलो की उछाल के साथ गुरुवार को सराफा बाजार में उसने अब तक का सर्वोच्च भाव हासिल कर लिया है। गुरुवार को चांदी का भाव 88,650 रुपये किलो हो गया। इससे पहले चांदी का सबसे ज्यादा 86,700 रुपये किलो था। दूसरी ओर सोने के भाव में भी वृद्धि जारी है।

सराफा बाजार में लगातार तेजी है। खासतौर पर पिछले तीन माह में सोने और चांदी में काफी भाव चढ़े हैं। दो माह पहले 14 फरवरी को चांदी 71,300 रुपये प्रति किलो थी। इसमें तीन माह में 17,350 रुपये किलो की उछाल आ चुकी है। गुरुवार से पहले चांदी का भाव दो बार सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा।

इसे भी पढ़ें- जौनपुर की रैली में पीएम-सीएम की जोड़ी देख हंसी नहीं रोक पाएं PM मोदी, बोले- कितना सुंदर लग रहा ये मोदी और योगी

पहली बार 12 अप्रैल को चांदी 86,700 रुपये प्रति किलो पर पहुंची। इसके बाद इसी भाव पर 10 मई को भी चांदी पहुंची। बुधवार को चांदी का भाव 86,800 रुपये प्रति किलो था लेकिन गुरुवार को जब बाजार खुला तो कीमत 88,650 रुपये हो गई।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर के युवक का मिला पाकिस्तानी कनेक्शन, एटीएस ने उठाया, चार घंटे पूछताछ के बाद साथ ले गई टीम

दूसरी ओर सोना 74,650 रुपये प्रति 10 ग्राम से उछल कर गुरुवार को 75,550 रुपये पर पहुंच गया। सोने के भाव में 900 रुपये की उछाल रही। दूसरी ओर सोना अभी भी अपने सर्वोच्च भाव से 325 रुपये पीछे है।

सोने का सर्वोच्च भाव 17 अप्रैल को 75,875 रुपये रहा था। यूपी सराफा एसोसिएशन के सचिव रामकिशोर मिश्रा के मुताबिक वैश्विक स्थितियों को देखते हुए अभी सोने व चांदी में कीमतें बढ़ती रहेंगी।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर