Road Accident : एक्सप्रेसवे पर धू-धूकर जली स्लीपर बस, 13 यात्री झुलसे- बालाजी दर्शन को किराये की बस से जा रहे थे राजस्थान
घटना के समय सभी यात्री सो रहे थे आग के बारे में पता चलते ही भगदड़ मच गई। एक-दूसरे को बचाने व बस से सामान निकालने में 13 लोग झुलस गए। भगदड़ में 35 लोगों को चोटें आई हैं। 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाई। पुलिस ने झुलसे लोगों को राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचाया जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया।
जागरण टीम, कानपुर : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के तीन बजे बड़ा हादसा होने से बचा। बहराइच से खाटू श्याम और बालाजी दर्शन के लिए यात्रियों को लेकर राजस्थान जा रही स्लीपर बस में आग लग गई। 13 लोग झुलस गए। घटना के बाद मची भगदड़ में 35 यात्री घायल हुए हैं।
घटना कानपुर के बिल्हौर के अरौल क्षेत्र में हुई। करीब एक घंटे तक बस में आग धधकती रही। फायर ब्रिगेड की टीम जब तक पहुंची तब तक बस पूरी तरह से जल गई। घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। अरौल थाना प्रभारी अखिलेश पाल ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी।
बस में दो चालक और एक परिचालक था। वे भाग निकले। बहराइच के रामगांव थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी कल्लू कुमार, पवन कुमार, नीरज मिश्रा व कृष्ण कुमार मिश्रा ने किराये पर न्यू डीलक्स ट्रांसपोर्ट की स्लीपर बस बुक की थी। साथ में आसपास के गांवों मिर्जापुर, नेवादा व रामगांव क्षेत्र के 60 लोग भी बस में सवार हुए।
सभी पांच दिन के लिए बाबा खाटू श्याम और बालाजी दर्शन करने के लिए शुक्रवार शाम को बहराइच से राजस्थान जा रहे थे। घटना के समय बस में आगे बैठे कृष्ण कुमार ने बताया कि शनिवार तड़के तीन बजे बिल्हौर के अरौल के पास बस में धुंआ भरने लगा। उन्होंने शोर मचाया तब तक आग की लपटें निकलने लगीं।
घटना के समय सभी यात्री सो रहे थे, आग के बारे में पता चलते ही भगदड़ मच गई। एक-दूसरे को बचाने व बस से सामान निकालने में 13 लोग झुलस गए। भगदड़ में 35 लोगों को चोटें आई हैं। 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाई। पुलिस ने झुलसे लोगों को राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचाया जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। तिर्वा के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि हालत में सुधार होने पर सभी घायल बहराइच लौट गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।