पिता को मुखाग्नि देने से पहले बेटे की मौत… अंतिम संस्कार करने गया युवक गंगा में समाया, परिवार में कोहराम
ककवन के विषधन क्षेत्र के मुनौवरपुर गांव निवासी किसान 65 वर्षीय सतीश सिंह की बीमारी से मौत हो गई थी। सोमवार सुबह स्वजन व ग्रामीण शव को अंतिम संस्कार के लिए अरौल के कोठी घाट लाए। अंतिम संस्कार से पहले बाल मुंड़वाने के लिए मृतक का 30 वर्षीय बेटा विनय सिंह नहाने के लिए गंगा जी में गया। नहाते समय गहराई में जाने से युवक डूबने लगा...
संवाद सहयोगी, बिल्हौर। अरौल के कोठीघाट में पिता का अंतिम संस्कार करने के दौरान गंगा नहाने गया बेटा गहराई में जाने से डूब गया। बचाने के दौरान भाई व एक अन्य युवक भी डूबने लगा। जिसे किनारे खड़े लोगों ने किसी तरह बचा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर बुलाकर डूबे युवक की खोजबीन शुरू कराई।
ककवन के विषधन क्षेत्र के मुनौवरपुर गांव निवासी किसान 65 वंर्षीय सतीश सिंह की बीमारी से मौत हो गई थी। सोमवार सुबह स्वजन व ग्रामीण शव को अंतिम संस्कार के लिए अरौल के कोठी घाट लाए। अंतिम संस्कार से पहले बाल मुंड़वाने के लिए मृतक का 30 वर्षीय बेटा विनय सिंह नहाने के लिए गंगा जी में गया। नहाते समय गहराई में जाने से युवक डूबने लगा।
बचाने के लिए विनय का बड़ा भाई विजय सिंह व गांव के अंशुमान सिंह भी गंगा जी में कूद गए। तीनों को डूबता देख आसपास के लोगों ने किसी तरह विजय और अंशुमान को बाहर निकाल लिया वहीं विनय गहराई में जाने से डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर डूबे युवक की खोजबीन शुरू कराई।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार पाल ने बताया की गोताखोरों की मदद से जाल डलवाकर डूबे युवक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- सपा विधायक के बिगड़े बोल, पुलिस अधिकारियों को बताया जनरल डायर के वंशज; बोले- रामनवमी के बाद देंगे गिरफ्तारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।