शराब के रुपये नहीं देने पर दारोगा के बेटे ने की मारपीट व तोड़फोड़, खुद को बचाने के लिए पुलिस में की शिकायत
चकेरी में शराब के लिए रुपये देने से मना करने पर दारोगा का बेटा ट्रांसपोर्टर को पीटने होटल में घुस गया। होटल के कर्मचारियों ने विरोध जताया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर होटल के बाहर खड़ी ट्रांसपोर्टर की स्कॉर्पियो कार में तोड़फोड़ भी की। साथ ही खुद को बचाने के लिए ट्रांसपोर्टर के खिलाफ ही मारपीट का प्रार्थना पत्र दे दिया।
जागरण संवाददाता, कानपुर। चकेरी में शराब के लिए रुपये देने से मना करने पर दारोगा का बेटा ट्रांसपोर्टर को पीटने होटल में घुस गया। होटल के कर्मचारियों ने विरोध जताया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर होटल के बाहर खड़ी ट्रांसपोर्टर की स्कॉर्पियो कार में तोड़फोड़ भी की। साथ ही खुद को बचाने के लिए ट्रांसपोर्टर के खिलाफ ही मारपीट का प्रार्थना पत्र दे दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों का प्रार्थना पत्र लेकर उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की।
सेन पश्चिम पारा निवासी ट्रांसपोर्टर सोनू तिवारी ने बताया कि उनकी जान पहचान के उत्कर्ष यादव ने गुरूवार को उनसे शराब पीने के लिए रुपये की मांग की। उन्होंने विरोध किया तो दोनों में गाली-गलौज हो गई। आरोप है कि जिसके बाद गुरूवार रात को वह सनिगवां स्थित एक होटल में थे। तभी आरोपित उन्हें मारने होटल पहुंच गया तो वह अपनी जान बचाने के लिए वहां से निकल गए। आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर होटल में तोड़फोड़ की। कर्मचारी बीच-बचाव करने पहुंचे तो आरोपितों ने उनकों भी मारपीटा। साथ ही उनकी स्कार्पियों में तोड़फोड़ की।
वहीं उत्कर्ष का आरोप है कि ट्रांसपोर्टर ने साथियों के साथ मिलकर उनसे मारपीट की। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में दोस्त है। मामूली बात को लेकर उनमें मारपीट हुई है। दोनों पक्षों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।