Irfan Solanki के घर पहुंचा सपा के 10 विधायकों का प्रतिनिधिमंडल, CCTV फुटेज देख बोले- आतिशबाजी से लगी थी आग
विधानसभा में समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे के नेतृत्व में पार्टी के 10 विधायकों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर पहुंचा। सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी ने बताया कि दबिश के दौरान पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek AgnihotriUpdated: Sat, 12 Nov 2022 02:10 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता। समाजवादी पार्टी के विधायकों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जब पार्टी विधायक इरफान सोलंकी के डिफेंस कॉलोनी घर पर पहुंचा तो उनकी पत्नी नसीम सोलंकी ने पुलिस की ज्यादती की कहानी बयां की। उन्होंने बताया कि पुलिस वालों ने उनके साथ अभद्रता की और विधायक को तलाशने की हद पार करते हुए मेज की दराजें खोल कर भी उन्हें ढूंढा।
विधानसभा में समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे के नेतृत्व में पार्टी के 10 विधायकों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर पहुंचा। पुलिस उत्पीड़न मामले की जांच करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल को विधायक की पत्नी नसीम सोलंकी ने बताया कि आधी रात के बाद जब पुलिस वालों ने उनके घर पर दबिश दी थी तो विधायक इरफान सोलंकी को तलाशने में उनके साथ भी अभद्रता की है। यह बताने के बाद भी की विधायक घर में मौजूद नहीं है पुलिस वालों ने घर के हर हिस्से में उन को तलाशा और घर की अलमारी व मेज की दराज खोल कर देखा।
सपा विधायक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से बातचीत करने के साथ ही सीसीटीवी के वह फुटेज भी देखें जो घटना वाली रात से जुड़े हुए हैं। समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने इस मौके पर कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखकर साफ पता चल रहा है कि घटना से विधायक इरफान सोलंकी के परिवार का कोई वास्ता नहीं है।
पुलिस जानबूझकर फर्जी मुकदमा लगाकर उत्पीड़न कर रही है। परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस कमिश्नर से मिलने जा रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हम सभी 10 विधायक यहां पहुंचे हैं। पूरे मामले को जानने के बाद कमिश्नर से भी मुलाकात करेंगे और अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि एक बात मैं फिर स्पष्ट कर दूं कि प्रथम दृष्टया सीसीटीवी फुटेज से साफ हो रहा है की आग आतिशबाजी की वजह से लगी है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को सौंपेंगे। कानपुर आये डेलिगेशन में समाजवादी पार्टी के 10 विधायक और एक नगर अध्यक्ष कानपुर शामिल है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।