Irfan Solanki News : रात भर उज्मा सोलंकी से पूछताछ, सुबह 10 बजे पुलिस ने छोड़ा, क्लीनचिट नहींं
सपा विधायक इरफान सोलंकी की चचेरी बहन उज्मा सोलंकी कोलंबी से रात भर पूछताछ के बाद पुलिस ने सुबह उन्हें छोड़ दिया है हालांकि उन्हें अभी क्लीन चिट नहीं दी गई है। पुलिस उन्हें दोबारा भी पूछताछ के लिए बुला सकती है।
By Jagran NewsEdited By: Ekantar GuptaUpdated: Wed, 30 Nov 2022 12:11 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता। प्लाट विवाद में दर्ज मुकदमे के चलते फरार सपा विधायक इरफान सोलंकी की चचेरी बहन उज्मा सोलंकी कोलंबी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया है हालांकि अभी उन्हें क्लीनचिट नहीं दी गई है और आगे भी पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है।
सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी की फरारी के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक नया पर्दाफाश किया था इस मामले में ग्वालटोली थाने में एक मुकदमा भी दर्ज कराया गया है आरोप है कि विधायक ने फरारी के दौरान फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग करते हुए हवाई यात्राएं की और होटलों में ठहरे। प्रकरण में पुलिस ने सपा की पूर्व पार्षद आयशा बेगम की बेटी नूरी शौकत समेत चार लोगों को मंगलवार गिरफ्तार किया था गिरफ्तार लोगों में इरफान सोलंकी के दो साले अनवर मंसूरी व अख्तर मंसूरी और नूरी शौकत का ड्राइवर अली भी शामिल है।
पुलिस का दावा है कि विधायक की फरारी के मामले में उनके मददगार ओं में चचेरी बहन उज्मा सोलंकी का भी हाथ है। पुलिस ने मंगलवार की शाम उज्मा को हिरासत में ले लिया था और महिला थाना लाकर पूछताछ की गई। रात भर पूछताछ होती रही। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बुधवार की सुबह 10:00 बजे उन्हें रिहा कर दिया गया हालांकि यह स्पष्ट कर दिया गया है कि उज्मा सोलंकी को अभी क्लीन चिट नहीं दी गई है उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।