Move to Jagran APP

स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का आरोप, जमकर हुआ हंगामा; पुलिस से भी तीखी बहस

कानपुर के सरोजनी नगर में एक स्पा सेंटर पर देह व्यापार चलाने का आरोप लगा है। स्थानीय लोगों ने बुधवार को स्पा सेंटर के बाहर जमकर हंगामा किया और शटर पर ताला लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझाने की कोशिश की लेकिन उनके बीच तीखी बहस हो गई। बाद में पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई।

By akash shakya Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 21 Nov 2024 08:55 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, कानपुर। नजीराबाद के सरोजनी नगर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार व्यापार चलाने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया गया। बंदी के बावजूद खुले स्पा सेंटर में आक्रोशित भीड़ ने शटर पर बाहर से ताला लगा दिया। बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया तो उनके बीच तीखी बहस हो गई। भीड़ को खदेड़ने के बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। दावा है कि उनके बीच आपसी समझौता हो गया।

कौशलपुरी निवासी रमनप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी की सरोजिनी नगर में दुकान है। उन्होंने बताया कि तीन माह पहले दुकान किराये पर दी थी। किराये पर लेने वाले ने स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट खोल दिया। आरोप है कि बीते कुछ दिनों से उन्हें स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी।

भीड़ ने स्पा सेंटर में लगाया ताला

बुधवार को सीसामऊ में उपचुनाव होने के कारण जिले में बंदी का आदेश था। बावजूद इसके स्पा सेंटर खुला था। उन्होंने स्पा सेंटर खुलने का विरोध किया तो वहां किराये पर लेने वाले के साथ मौजूद एक महिला ने उनको थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद इलाकाई लोग उनके समर्थन में एकत्रित होने लगे। इस बीच स्पा सेंटर संचालक और महिला मौके से चले गए। भीड़ ने स्पा सेंटर में ताला लगा दिया।

आक्रोशित भीड़ स्पा सेंटर के अंदर मौजूद लोगों को पकड़ने की बात पर अड़ गई। पुलिस ने मामला शांत कराया और दोनों पक्षों को थाने ले गई। नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि दुकान मालिक और किराये पर लेने वाले के बीच विवाद हुआ था। दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है। देह व्यापार चलाने की बात गलत है।

देह व्यापार मामले में पुलिस कर चुकी है कार्रवाई

वहीं हाल में ही बाबूपुरवा एसीपी की टीम ने गोविंद नगर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा देह व्यापार के अड्डे को पकड़ा। स्पा सेंटर में तीन युवतियां मिलीं। पुलिस ने आरोपित संचालक दंपती को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर दी।

एसीपी बाबूपुरवा अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांधी स्मारक स्कूल के पास तनुज विनायक के मकान में अंकित सोनकर और उसकी पत्नी शालू पिंक सैलून नाम से स्पा सेंटर चलाते थे। हालांकि उसकी आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था। इस पर रविवार को टीम के साथ छापेमारी की गई तो अफरातफरी मच गई। अंदर दो बेड पड़े हुए थे, जहां युवतियां आपत्तिजनक सामग्री के साथ मिलीं।

इसे भी पढ़ें: सीसामऊ में सियासी ड्रामा बढ़ा, अखिलेश की पोस्ट के बाद दो दारोगा निलंबित; चुनाव आयोग ने लिया एक्शन

इसे भी पढ़ें: भाजपा और सपा में करीबी टक्कर, बसपा नहीं बना सकी त्रिकोणीय मुकाबला; 28 साल बाद ढहेगा SP का किला?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।