कानपुर के 18 केंद्रों पर 5465 अभ्यर्थियों ने 30 मिनट में दी एमटीएस और हवलदार की परीक्षा, SSC ने कराई थी आयोजित
कानपुर में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने शहर के 18 केंद्रों पर हवलदार और एमटीएस की परीक्षा का आयोजन जिला प्रशासन की देखरेख में कराया। 30 मिनट की अवधि के पेपर में 7164 में 1699 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Sun, 06 Nov 2022 04:16 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता। कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी की ओर से रविवार को मल्टी टास्किंग (गैर तकनीकी ) स्टाफ एवं हवलदार (सीबीआइसी एंड सीबीएन) परीक्षा 2021 (पेपर 2) परीक्षा कराई गई। शहर के 18 केंद्रों पर जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा का आयोजन कराया गया। सुबह 11 बजे से शुरू हुई परीक्षा 30 मिनट तक चली। परीक्षा अवधि में 7164 में से 5465 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 1699 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कराई जाने वाली परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने छह जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई थी। सभी 18 केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। केंद्रों में प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों को कड़ी चेकिंग से गुजरना पड़ा। प्रश्नपत्र के सीलबंद पैकेट जिला प्रशासन व आयोग के प्रतिनिधि की उपस्थिति में खुलवाए गए। पुलिस कर्मियों ने केंद्र के बाहर संदिग्ध अभ्यर्थियों की निगरानी की। जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार केंद्र के बाहर भीड़ नहीं लगने दी गई। आसपास फोटो कापी की दुकानें भी बंद करा दी गईं।
इन केंद्रों पर हुई परीक्षा : राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, मां कस्तूरबा कन्या माध्यमिक विद्यालय, चाचा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज, माया देवी इंटर कॉलेज, कैलाश नाथ बालिका इंटर कॉलेज, मोहन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सहित 18 इंटर कॉलेज में परीक्षा हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।