Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवारा कहर: कुत्ते के हमले की वजह से दो हिस्सों में बंटा 21 साल की छात्रा का गाल, चेहरे पर लगे 17 टांके

    कानपुर में बुधवार को एक बीबीए छात्रा पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। कॉलेज से घर लौटते समय मधुवन पार्क के पास कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला किया और गाल और नाक को बुरी तरह नोच डाला। राहगीरों ने कुत्तों को भगाया और छात्रा को अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसके चेहरे पर 17 टांके लगे।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 23 Aug 2025 08:41 AM (IST)
    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

     जागरण संवाददाता, कानपुर। बुधवार शाम कालेज से घर लौट रही 21 वर्षीय बीबीए छात्रा पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। उसे सड़क पर गिरा दिया और गाल का मांस नोच लिया। छात्रा का गाल दो हिस्सों में बंट गया। नाक से भी मांस नोच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा का शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने डंडों से मारकर कुत्तों को हटाया। उसके गाल और नाक पर 17 टांके लगे हैं।श्यामनगर नगर निवासी आशुतोष साहू ने बताया कि उनकी 21 वर्षीय भतीजी वैष्णवी साहू रूमा स्थित एलन हाउस कालेज में बीबीए अंतिम वर्ष की छात्रा है। वह बुधवार को कालेज से घर लौट रही थी। मधुवन पार्क के पास बंदरों और कुत्तों का झुंड आपस में लड़ रहा था।

    वैष्णवी बगल से गुजर ही रही थी कि कुत्तों का झुंड उस पर टूट पड़ा। सड़क पर गिराकर चेहरा नोच डाला। छात्रा का शोर सुनकर लोग लाठी, डंडा लेकर दौड़े और कुत्तों को पीटकर भगाया।

    इसके बाद छात्रा को लहूलुहान हालत में कांशीराम अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल, एक निजी अस्पताल में छात्रा का इलाज चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- नोएडा की सोसायटी में आवारा कुत्तों को पकड़ने पहुंची टीम, देर रात दो बजे तक चार घंटे चला हंगामा

    यह भी पढ़ें- ‘वे खतरा नहीं...' अवारा कुत्तों को हटाने के कोर्ट के फैसले पर Jhanvi Kapoor समेत इन सितारों ने जताई आपत्ति