Move to Jagran APP

डिफेंस कारिडोर में औद्योगिक इकाई स्थापित करेंगे शहर के तन्मय

तन्मय के काम को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी सराहा।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 14 Nov 2021 01:29 AM (IST)
Hero Image
डिफेंस कारिडोर में औद्योगिक इकाई स्थापित करेंगे शहर के तन्मय

जागरण संवाददाता, कानपुर : सबमरीन, मिसाइल और एयरोस्पेस में प्रयोग होने वाले कार्बन कंपोजिट मैटेरियल बनाने वाले शहर के युवा उद्यमी के काम को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सराहा। शुक्रवार को लखनऊ में डिफेंस कारिडोर से जुड़े कार्यक्रम में एमओयू साइन करने वाले उद्यमियों के साथ रक्षामंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने मुलाकात की थी। तन्यम ने उन्हें बताया कि उनकी कंपनी साढ़ स्थित डिफेंस कारिडोर में औद्योगिक इकाई स्थापित करेगी।

पांडु नगर निवासी उद्यमी तन्मय तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को लखनऊ में यूपी डिफेंस कारिडोर में एमओयू साइन करने वाले उद्यमियों के साथ रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री ने बैठक की जिसमें उन्हें युवा इंटरप्रेन्योर होने पर सराहना मिली। वर्तमान में वह 23 साल के है। उन्होंने बताया कि काकादेव में कार्यशाला बनाकर अत्याधुनिक ड्रोन के लिए कार्बन कंपोनेंट बनने का काम शुरू किया है। आइआइटी स्थित एक कंपनी से इसके लिए आर्डर मिला है। बिल्हौर में प्लांट लगाने की योजना है जिस पर काम चल रहा है। यहां पर सबमरीन, मिसाइल और एयरोस्पेस में प्रयोग होने वाले कार्बन कंपोजिट मैटीरियल के कंपोनेंट बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष फरवरी माह में बेंगलुरु में आयोजिए एयरो इंडिया शो 2021 में उप्र एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट अथारिटी के साथ मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिग (एमओयू) साइन किया था।तन्मय बताते हैं कि उन्होंने यूके की स्वांसी यूनिवर्सिटी से एयरोस्पेस में एमटेक किया था। भारत वापस आकर मई 2020 में डेटम एडवांस कंपोजिट कंपनी बनायी। उनकी कंपनी इंजीनियरिग और डिजाइन के क्षेत्र में काम कर रही है। कंपोजिट मैटीरियल का इस्तेमाल एयरोस्पेस डिफेंस सेक्टर के अलावा आटोमोटिव सेक्टर में भी किया जाता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।