Move to Jagran APP

Kanpur News: कानपुर के सेंट थामस स्कूल में जय श्रीराम बोलने पर शिक्षक ने छात्रों को बेरहमी से पीटा, निलंबित

कानपुर के किदवई नगर के सेंट थामस स्कूल में कक्षा छह के बच्चों को पीटने पर अभिभावकों ने रोष जताया। अभ‍िभावकों का आरोप है क‍ि कक्षा छह के छात्र ने कक्षा में जय श्री राम बोला तो शिक्षक ने बच्चों को स्टाफ रूम में ले जाकर बेरहमी से पीटा। क्षेत्रीय पार्षद की अगुआई में अभिभावकों ने शिक्षक को स्कूल से निष्कासित करने की मांग की।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sat, 29 Jul 2023 07:52 AM (IST)
Hero Image
Kanpur News: सेंट थामस स्कूल में जय श्रीराम बोलने पर छात्रों को बेरहमी से पीटने वाले वाले शिक्षक चंदन क्रिस्टी
कानपुर, जासं। किदवई नगर में सेंट थामस स्कूल में कक्षा छह के बच्चों के जय श्रीराम बोलने पर शिक्षक का पारा चढ़ गया। शिक्षक ने बच्चों को स्टाफ रूम में ले जाकर बेरहमी से पीटा। अभिभावकों ने क्षेत्रीय पार्षद की अगुआई में स्कूल प्रधानाचार्य से मिलकर आपत्ति जताई।

प्रधानाचार्य ने जांच पूरी होने तक के लिए शिक्षक को निलंबित कर दिया है। बर्रा विश्वबैंक कालोनी निवासी अभिभावक सत्येंद्र द्विवेदी व हर्षित द्विवेदी ने बताया कि 25 जुलाई को कक्षा छह के छात्र अथर्व और शाश्वत स्कूल गए थे। शिक्षक चंदन क्रिस्टी की क्लास में बच्चों ने जय श्रीराम बोल दिया।

यह सुनते ही चंदन गुस्से में आ गए और दोनों बच्चों को कक्षा से खींचते हुए स्टाफ रूम में ले गए और बेरहमी से पीटा। बच्चे चिल्लाते रहे लेकिन उन्हें किसी ने नहीं बचाया। बच्चों के शरीर में चोट के निशान देखकर स्वजनों ने स्कूल में जाकर नाराजगी जताई।

क्षेत्रीय पार्षद अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षक के कृत्य की जानकारी मिलने पर अभिभावकों के साथ प्रधानाचार्य से मिले। उन्हें लिखित शिकायत देकर निष्कासन की मांग रखी लेकिन प्रधानाचार्य शिक्षक को बचाने में जुटे रहे। प्रधानाचार्य माल्विन डिसूजा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है। प्रथम दृष्टया जांच में शिक्षक के दोषी मिलने पर निलंबित करके जांच शुरू करा दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।