पनकी और अरमापुर में डूबे युवकों के शव दादा नगर पुल के पास मिले, एक की तलाश अभी भी जारी
कानपुर में पनकी नहर में दो किशोर व एक युवक नहाते समय डूबकर लापता हैं जिनकी तलाश के लिए गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम लगाई गई है। जबकि राहगीरों ने एक युवक को डूबने से सकुशल बचा लिया है।
By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Sat, 19 Mar 2022 04:07 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता। होली का त्योहर पर रंग खेलने के बाद शुक्रवार की दोपहर बाद दोस्तों के साथ निकले चार लोगाें के नहर और नदी में डूब जाने से परिवारों में मातम छा गया। पनकी नहर पुल के पास डूबे रतनपुर कॉलोनी निवासी ओम सिंह व अरमापुर नहर पुल के पास डूबे शैलेंद्र कुमार का शव दादा नगर पुल के पास मिला। नियंता मिश्रा की तलाश अभी की जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसा-1 : रतनपुर निवासी रवि शेखर सिंह का 17 वर्षीय बेटा ओम सिंह अपने 17 वर्षीय दोस्त नियंता मिश्रा यूपी के साथ शुक्रवार दोपहर होली खेलने के बाद पनकी नहर में नहाने के लिए पहुंचे थे। यहां नहाने के दौरान अचानक नियंता नहर में डूबने लगा तो बचाने के प्रयास में ओम भी नहर में कूद गया। देखते ही देखते दोनों दोस्त नहर में डूबने लगे तो आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया लेकिन इसके पहले दोनों पानी के बहाव में समा गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर के किनारे खड़ी मिली स्कूटी व कपड़ों की मदद से दोनों युवकों की शिनाख्त कराई और स्वजन को सूचना दी। पुलिस गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश शुरू कराई लेकिन कुछ पता नहीं चला। स्वजन भी आ गए और देर रात तक तलाश जारी रही। दूसरे दिन शनिवार को भी गोताखोर लगाकर किशोरों की तलाश कराई जा रही है।
हादसा-2 : दूसरी घटना में पनकी में अर्मापुर नहर पुल के पास दो दोस्त नहाने के लिए पहुंचे, जहां गहराई में जाने के चलते दोनों डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने एक युवक को किसी तरह बाहर निकाला लेकिन तबतक उसका साथी डूब चुका था। मामले की जानकारी पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने नहर में जाल डालकर गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की। पनकी इंस्पेक्टर अंजन सिंह ने बताया कि पनकी नहर पुल के पास डूबे दोनों युवकों की शिनाख्त हो गई है, जबकि अरमापुर नहर पुल के पास डूबे युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। तीनों युवकों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम पनकी नहर पुल से दादा नगर पुल के बीच देख रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।