दीपावली पर औरैया में तनाव के हालात, मोमबत्ती बुझाने को भिड़े दो समुदायों के आठ लोग घायल
बिधूना कोतवाली क्षेत्र की रुरुगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के सराय महजनान गांव में दीपावली की रात दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। घर के बाहर मोमबत्ती बुझाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव में आठ लोग घायल हो गए।
By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Sat, 06 Nov 2021 08:58 AM (IST)
औरैया, जागरण संवाददाता। बिधूना कोतवाली के रुरुगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम में दीपावली की रात तनाव के हालात बन गए। यहां पर देर रात घर के बाहर लगी मोमबत्ती बुझाने को लेकर हुए विवाद में दो समुदाय आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष में ईंट-पत्थर व लाठियां चलने से आठ लोग घायल हुए हैं। सूचना पर रात में पहुंची पुलिस ने हालात सामान्य कराए और फोर्स की तैनाती की गई है। पुलिस ने घायलों को बिधूना सीएचसी में भर्ती कराया है। एक पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ एससी-एसटी व दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।
बिधूना कोतवाली क्षेत्र की रुरुगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सराय महजनान में गुरुवार शाम दीपावली पर घर के बाहर मोमबत्ती की रोशन करने के बाद विवाद हो गया। पिंटू दोहरे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे वह परिवार के साथ दीपावली त्योहार की पूजा के बाद घर के बाहर चबूतरे पर मोमबत्ती जलाकर रोशनी कर रहे थे। इस बीच दूसरे समुदाय के कुछ युवक आ गए और घर के चबूतरे पर लगी मोमबत्तियां हटाने लगे। मना करने पर सभी युवक गाली-गलौज करने लगे तो कुछ बुजुर्गों ने आकर उन्हें शांत कराया। इस बीच एक युवक ने अंधेरे का फायदा उठाकर नरेश जाटव व प्रह्लाद सिंह के साथ मारपीट करते हुए ईंट से हमला कर दिया गया। यह देख घर के लोग भी उग्र हो गए और बचाव करने लगे। दूसरे पक्ष से पथराव होने पर मारपीट शुरू हो गई।
पथराव शुरू होने पर आसपास के लोग भी अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए। पथराव में नरेश सिंह उर्फ पिंटू पुत्र रमेश दोहरे, जितेंद्र पुत्र रमेश दोहरे, वीरेंद्र सिंह एव प्रह्लाद गंभीर रूप से घायल हो गए। नरेश उर्फ पिंटू का हाथ कट गया और बाकी तीन लोग भी खून से लथपथ हो गए। पुलिसक के अनुसार दूसरे पक्ष के समीर पुत्र शरीफ खान, अरबाज खान, शकील पुत्र फैज मोहम्मद, सौमिल भी घायल हुए हैं। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना रुरुगंज पुलिस व डायल 112 को दी गई। रुरुगंज चौकी पुलिस ने मामले को शांत कराकर घायलों को बिधूना सीएचसी भेज दिया, जहां से तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया और एक पक्ष की तहरीर पर आठ लोगों तथा दूसरे पक्ष की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।
गांव में पुलिस फोर्स तैनातघटना के दूसरे दिन शुक्रवार को भी गांव में पुलिस बल तैनात रहा। घटना की सूचना पर बिधूना क्षेत्राधिकारी (सीओ) महेंद्र प्रताप सिंह, कोतवाल शशिभूषण मिश्रा, एसएसआइ राजेश सिंह, चौकी इंचार्ज रुरुगंज तन्मय चौधरी सहित तीन थानों के पुलिस बल मौके पर पहुंची थी। बिधूना कोतवाली प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि जांच की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।