Move to Jagran APP

Kanpur: कानपुर में दारोगा ने दिखाई वर्दी की हनक, दुकानदार को जड़ा थप्पड़; फिर थाने में मचा बवाल

Kanpur कानपुर के पीरोड बाजार में बुधवार शाम अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस ने वर्दी की हनक दिखाई। कार्रवाई का वीडियो बनाए जाने से नाराज सीसामऊ थाने के दारोगा सुमित ने फुटवियर दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद गुस्साए व्यापारी थाने पहुंच गए और हंगामा किया। मामला यहीं तक नहीं रुका सूचना पर जब मीडियाकर्मी सीसामऊ थाने पहुंचे तो एसीपी के कहने पर पुलिस उनसे भिड़ गई।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Thu, 21 Dec 2023 12:15 PM (IST)
Hero Image
सीसामऊ थाने में हंगामा करते व्यापारी । जागरण
जागरण संवाददाता, कानपुर। पीरोड बाजार में बुधवार शाम अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस ने वर्दी की हनक दिखाई। कार्रवाई का वीडियो बनाए जाने से नाराज सीसामऊ थाने के दारोगा सुमित ने फुटवियर दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद गुस्साए व्यापारी थाने पहुंच गए और हंगामा किया।

मामला यहीं तक नहीं रुका, सूचना पर जब मीडियाकर्मी सीसामऊ थाने पहुंचे तो एसीपी के कहने पर पुलिस उनसे भिड़ गई। इसके बाद थाने पर एक घंटे तक जमकर हंगामा हुआ। आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

अतिक्रमण अभियान के दौरान हुई बहस

एसीपी सीसामऊ श्वेता के नेतृत्व में थाना प्रभारी हिमांशु चौधरी ने बुधवार शाम पीरोड बाजार में अतिक्रमण अभियान चलाया। अभियान के दौरान पीरोड में मोहन फुट वियर के बाहर अतिक्रमण और बाइक खड़ी दिखाई दीं। एसीपी श्वेता और थाना प्रभारी ने दुकानदार दिनेश से अतिक्रमण हटाने को कहा तो उसने कहा कि वह हटवा रहा है। इसी बीच दिनेश ने पुलिस कार्रवाई का वीडियो अपने मोबाइल से बनाना शुरू कर दिया।

वीडियो बनाने को लेकर शुरू हुआ हंगामा

वीडियो बनाए जाने पर एसीपी ने एतराज जताते हुए कारण पूछा तो दिनेश ने कहा कि पुलिस कुछ गलत न करे इसलिए वीडियो बना रहा है। इसको लेकर विवाद शुरू हो गया। इसी बीच सीसामऊ थाने में तैनात दारोगा सुमित कुमार आगे आया और एसीपी के सामने दिनेश को थप्पड़ जड़ दिया। इस पर दिनेश के पिता बल्लू और आसपास के दुकानदार आक्रोशित हो गए।

थाने में हुआ बवाल

इस थप्पड़ कांड के बाद सीसामऊ पीरोड व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश मेंघानी, पीरोड व्यापार संगठन के अध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी, अब्दुल जब्बार व्यापारियों के साथ थाने पहुंचे और पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

पत्रकारों के कैमरे पर पुलिस वालों ने मारा हाथ

जब पत्रकार घटना का कवरेज करने पहुंचे तो एसीपी श्वेता ने वीडियोग्राफी करने से मना कर दिया। एसीपी के कहने पर सिपाहियों ने पत्रकारों के कैमरे पर हाथ मारते हुए उन्हें थाने से बाहर कर दिया। इस पर पत्रकारों ने आलाधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह मौके पर पहुंचीं। एडीसीपी ने दोनों पक्षों से बात की और उन्हें समझा बुझाकर वापस कर दिया।

सीसामऊ थाने से हटाया गया दारोगा

आरोपित दारोगा को सीसामऊ थाने से हटाकर जोन मुख्यालय से संबद्ध किया गया है, जांच के बाद कार्रवाई होगी। एसीपी की पहली पोस्टिंग है, उन्हें चेतावनी दी गई है। -प्रमोद कुमार सिंह, डीसीपी सेंट्रल

यह भी पढ़ें:

Kanpur News: कानपुर में ठंड बढ़ने के साथ ही सांड़ और कुत्ते बने गए मुसीबत, वाहन चालकों पर कर रहे हमला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।