Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जो काम करेगा वही एचबीटीयू में टिकेगा : प्रो. शमशेर

-एचबीटीयू के नवनियुक्त कुलपति ने ग्रहण किया कार्यभार।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 21 Apr 2021 02:43 AM (IST)
Hero Image
जो काम करेगा वही एचबीटीयू में टिकेगा : प्रो. शमशेर

-एचबीटीयू के नवनियुक्त कुलपति ने ग्रहण किया कार्यभार

-बोले-लापरवाह शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी होंगे निलंबित

जागरण संवाददाता, कानपुर: हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विवि (एचबीटीयू) में काम न करने वाले शिक्षक व कर्मचारी नहीं टिक सकेंगे। उनके काम की ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से मॉनीटरिग की जाएगी। उनके कार्य का मूल्यांकन रोजाना होगा। ये बातें नवनियुक्त कुलपति प्रो. शमशेर ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करने के दौरान डीन व विभागाध्यक्षों की बैठक में कहीं।

उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाना उनकी प्राथमिकता में है। प्रोफेसर व कर्मचारियों की मेहनत से ही यह विवि नंबर वन बनेगा। नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) में विवि की 166वीं रैंक है, जिसे ऊपर लाना है। कहा कि पठन पाठन का स्तर बेहतर करने के अलावा प्रशासनिक कार्यो को लेकर भी मॉनीटरिग की जाएगी। कड़े तेवर दिखाते हुए उन्होंने कहा कि अगर लापरवाही हुई तो संबंधित शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी को निलंबित कर दिया जाएगा। बैठक के दौरान शिक्षकों से बोले, अगर उन्हें पठन पाठन को लेकर कोई समस्या आए तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस पर शिक्षकों ने अपने प्रमोशन की बात उनसे कही। विश्वविद्यालय में करीब 25 शिक्षक हैं जिनके प्रमोशन होने हैं। इसके अलावा शिक्षकों के 72 पद खाली हैं। कुलपति ने कहा कि जल्द ही प्रमोशन व नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह एचबीटीआइ के छात्र रहे हैं। गौरव की बात है कि जिस संस्थान में पढ़ाई की, उसी में कुलपति बनकर आए हैं। छात्रों के लिए कहा कि वे घर पर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करते रहें। शिक्षकों को छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं लेने में अगर कोई रुकावट आती है तो उसे तुरंत दूर करें।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें