Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Train News: दिवाली और छठ पूजा पर नहीं होगी मुश्किल, रेलवे ने 55 ट्रेनों के फेरे बढ़ाए, यात्र‍ियों को म‍िलेगी राहत

Train News दीपावली और छठ पूजा पर आने जाने वाले यात्र‍ियों को परेशानी का सामना न करने पड़े इसल‍िए रेलवे ने 55 ट्रेनों के फरे बढ़ाये हैं। कुछ ट्रेनों के फेरे आज और कई के दीपावली और छठ पूजा से बढ़ेंगे। हजारों की संख्या में ट‍िकट प्रतीक्षा सूची में हैं। ट्रेनों के फेरे बढ़ने से यात्र‍ियों को बढ़ी राहत म‍िलेगी।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Thu, 09 Nov 2023 10:51 AM (IST)
Hero Image
Train News: दिवाली और छठ पूजा पर नहीं होगी मुश्किल

जागरण संवाददाता, कानपुर। त्योहारों को लेकर ट्रेनों में बढ़ी प्रतीक्षा सूची के बीच राहत भरी खबर है। हजारों लोग टिकट कन्फर्म होने के इंतजार में थे, तभी रेल प्रशासन ने अलग-अलग रेलमार्ग पर संचालित हो रहीं 55 ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। कुछ के गुरुवार तो कई के धनतेरस, दीपावली, भाई दूज व छठ पूजा के दिन से फेरे बढ़ेंगे। इससे यात्रा आसान होगी।

  • रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 09117/18 सूरत–सूबेदारगंज–सूरत 24 नवंबर तक चार अतिरिक्त फेर लगाएगी।
  • 09045/46 उधना–पटना चार, 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद 10 नवंबर से दो दिसंबर तक चार, 04002 आनंद विहार टर्मिनल से पटना 10 से 16 नवंबर तक पांच, 04001, पटना से आनंद विहार टर्मिनल 11 से 17 नवंबर तक पांच, 01409 लोकमान्यतिलक-दानापुर प्रत्येक शनिवार, मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार, दो दिसंबर तक 21 फेरे संचालित होगी।
  • 01410 दानापुर-लोकमान्यतिलक प्रत्येक रविवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार, 29 अक्टूबर से चल रही और तीन दिसंबर तक कुल 21 फेरे संचालित होगी।
  • 01415 पुणे -दानापुर 10 नवंबर से एक दिसंबर तक चार, 01416 दानापुर–पुणे 12 नवंबर से तीन दिसंबर तक चार
  • 01037 पुणे-कानपुर सेंट्रल, 29 नवंबर तक पांच, 01038 कानपुर सेंट्रल-पुणे 30 नवंबर तक पांच
  • 01039 पुणे-दानापुर दो दिसंबर तक पांच, 01040 दानापुर-पुणे चार दिसंबर तक पांच
  • 04048 आनंद विहार टर्मिनल–कटिहार 17 नवंबर तक चार
  • 04047 कटिहार–आनंद विहार टर्मिनल नौ से 18 नवंबर तक चार
  • 04058 आनंद विहार टर्मिनल–जयनगर नौ से 18 नवंबर तक चार
  • 04057 जयनगर–आनंद विहार टर्मिनल 10 से 19 नवंबर तक चार
  • 04066 आनंद विहार टर्मिनल–पटना 30 नवंबर तक आठ
  • 04065 पटना–आनंद विहार टर्मिनल एक दिसंबर तक आठ
  • 04062 दिल्ली –बरौनी व 04061 बरौनी-दिल्ली 27 नवंबर तक चार-चार
  • 01678 नई दिल्ली–गया, 01677 गया–नई दिल्ली आरक्षित 28 नवंबर तक सात-सात
  • 02250 नई दिल्ली-पटना व 02249 पटना-नई दिल्ली 10 से 18 नवंबर तक चार-चार
  • 02252 नई दिल्ली-पटना व 02251 पटना-नई दिल्ली 11 से 17 नवंबर तक तीन-तीन
  • 02246 नई दिल्ली–पटना 10 से 17 तक छह, 02245 पटना-नई दिल्ली 11 से 18 तक छह
  • 04145 प्रयागराज–आनंद विहार टर्मिनल नौ से 23 तक पांच 04146 आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज 10 से 24 तक पांच फेरे और लगाएगी।
  • इसी तरह 05306 लाल कुआं-कानपुर अनवरगंज व 05305 कानपुर अनवरगंज-लाल कुआं 30 दिसंबर तक पांच फेरे चलेगी।
  • 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनल व 04126 बांद्रा टर्मिनल-सूबेदारगंज 26 दिसंबर तक चलेगी।
  • 02260 नई दिल्ली -भागलपुर व 02259 भागलपुर-नई दिल्ली 14 से 18 नवंबर तक दो-दो
  • 09189 मुंबई सेंट्रल–कटिहार 11 नवंबर से 30 दिसंबर तक आठ
  • 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल 14 नवंबर से दो जनवरी तक आठ
  • 04811 भगत की कोठी-दानापुर व 04812 दानापुर-भगत की कोठी 30 नवंबर तक चार
  • 09569 राजकोट–बरौनी व 09570 बरौनी–राजकोट 31 दिसंबर तक नौ-नौ
  • 09403 साबरमती-दानापुर व 09404 दानापुर-साबरमती 12 से 27 नवंबर तक तीन-तीन
  • 09129 वड़ोदरा–हरिद्वार व 09130 हरिद्वार-वड़ोदरा 11 से 26 नवंबर तक तीन-तीन
  • 09101 वड़ोदरा–गोरखपुर व 09102 गोरखपुर–वड़ोदरा 13 से 29 नवंबर तक तीन-तीन
  • 09343 डा. अंबेडकर नगर-पटना व 09344 पटना-डा. अंबेडकर नगर नौ नवंबर से एक दिसंबर तक चार-चार
  • 09413 अहमदाबाद–समस्तीपुर नौ से 30 नवंबर तक चलेगी।

कई ट्रेनें पहले से चल रहीं रेलवे की ओर से दी गई जानकारी में कई ट्रेनें पहले से संचालित की जा रही हैं। इनके फेरे बढ़ने के बाद यात्रियों को सुविधा मिलने की उम्मीद है। हालांकि, भीड़ के कारण और ट्रेनें चाहिए।

यह भी पढ़ें: UP Cabinet Meeting: आज रामनगरी में होगी योगी कैबिनेट की बैठक, जानिए किन प्रस्तावों पर होगी चर्चा

यह भी पढ़ें: Shopian Encounter: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, TRF का एक आतंकी ढेर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें