Move to Jagran APP

कानपुर में इस वजह से रहेगा रूट डायवर्जन, सोच संभलकर गाड़ी से निकलें बाहर- नहीं तो फसेंगे घंटों जाम में

Route Diversion बता दें कि फूलबाग चौराहा की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन मेघदूत तिराहे से दाहिने मुड़कर सरसैया घाट चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। कानपुर नगर से शुक्लागंज जनपद उन्नाव की ओर जाने वाले भारी एवं हल्के वाहन नया गंगा पुल होते हुए शुक्लागंज की ओर नहीं जा सकेंगे।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Thu, 14 Nov 2024 03:40 PM (IST)
Hero Image
कार्तिक पूर्णिमा के चलते रूट डायवर्ट किया गया है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों पर लगने वाले मेले और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शहर के कई स्थानों में यातायात का डायवर्जन किया गया है। 14 नवंबर की रात्रि 12 बजे से यह डायवर्जन शुरू होगा और 15 नवंबर की सुबह स्नान पूर्ण होने तक लागू रहेगा।

बिठूर शनिदेव चौराहा की ओर नहीं आ सकेंगे वाहन

गंगा घाटों पर आने वालों के लिए यातायात विभाग ने पार्किंग व्यवस्था भी की है ताकि वाहनों को खड़ा करने में लोगों को कोई समस्या न आए। -उन्नाव सीमा से परियर पुल होते हुए कोई भी मध्यम व भारी वाहन जिन्हें चौबेपुर की ओर जाना है, परियर पुल होते हुए बिठूर शनिदेव चौराहा की ओर नहीं आ सकेंगे।

ऐसे वाहन गंगा बैराज से मंधना होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। -चौबेपुर से भारी व मध्यम वाहन शनिदेव चौराहा बिठूर की ओर नहीं आ सकेंगे। ऐसे वाहन मंधना गंगा बैराज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। -मंधना चौराहे की ओर से आने वाले भारी व मध्यम वाहन ब्लू वल्र्ड तिराहा से चुंगी चौराहा बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन यश कोठारी चौराहा से गंगा बैराज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

गंगा बैराज की ओर से जा सकेंगे वाहन

मंधना व कल्याणपुर की ओर से आने वाले भारी व मध्यम वाहन यश कोठारी चौराहा से चुंगी चौराहा बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन गंगा बैराज की ओर से जा सकेंगे। -यस कोठारी चौराहे से चार पहिया व छह पहिया वाहन अथवा अन्य बड़े सवारी वाहन बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन ब्लू वल्र्ड तिराहे से बिठूर की ओर जा सकेंगे। -गंगा बैराज से कोई भी भारी व मध्यम वाहन अटल घाट कर्बला की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन यश कोठारी चौराहा होते हुए कल्याणपुर से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

कल्याणपुर से अपने गंतव्य को जा सकेंगे वाहन

मैनावती मार्ग एवं कंपनी बाग की ओर से कोई भारी व मध्यम वाहन कर्बला व गंगा बैराज की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन जीटी रोड होते हुए रामादेवी अथवा कल्याणपुर की ओर से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। -कंपनी बाग चौराहे से वीआइपी रोड होते हुए बीमा चौराहा एवं जाजमऊ तक कोई भी भारी व मध्यम वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन जीटी रोड होते हुए रामादेवी एवं कल्याणपुर से अपने गंतव्य को जा सकेंगे। -बीमा चौराहा से सिद्धनाथ घाट की ओर कोई भारी व मध्यम वाहन नहीं जा सकेंगे।

बड़ा चौराहा होते हुए जाना पड़ेंगा 

फूलबाग चौराहा की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन मेघदूत तिराहे से दाहिने मुड़कर सरसैया घाट चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। -कानपुर नगर से शुक्लागंज जनपद उन्नाव की ओर जाने वाले भारी एवं हल्के वाहन नया गंगा पुल होते हुए शुक्लागंज की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन झाड़ी बाबा चौराहा से नरीना चौराहा होते हुए जाजमऊ गंगा पुल से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था

उन्नाव सीमा परियर पुल की ओर से आने वाले वाहन ध्रुव टीला मार्ग पर बाएं किनारे अपने वाहनों को पार्क करेंगे। - चौबेपुर की ओर से आने वाले वाहन शनिदेव चौराहे से पूर्व निर्धारित बस पार्किंग कार पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करेंगे। ब्लू वल्र्ड तिराहा से बिठूर की ओर आने वाले वाहन चुंगी चौराहे से पहले पूर्व निर्धारित मां बगुला पीताम्बरा मंदिर के सामने बस पार्किंग एवं बैरियर स्थल के बगल में फार्म हाउस के अन्दर कार एवं मोटर साइकिल पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा करेंगे।

परमठ घाट पर कंपनी बाग व रावतपुर इत्यादि मार्गो से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को वक्कल पार्किंग में पार्क करेंगे। - फूलबाग, पुलिस लाइन मार्ग होते हुए परमठ मंदिर की ओर जाने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को यूनियन बैंक तिराहे से पहले ग्रीनपार्क स्टेडियम के किनारे पार्क करेंगे। 

कंपनी बाग एवं मैनावती मार्ग से अटलघाट गंगा बैराज की ओर से आने वाले श्रद्धालु कर्बला चौराहे से कर्बला मस्जिद वाली सड़क की ओर अपने वाहनों को खड़ा कर सकेंगे।

फूलबाग, बड़ा चौराहा से सरसैया घाट आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को सरसैया घाट से चेतना चौराहा के मध्य सड़क के दोंनो ओर पार्क कर सकेंगे। कंपनी बाग व ग्रीनपार्क की ओर से सरसैया घाट आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को डायल 112 के ग्राउंड में पार्क कर सकेंगे। सिद्धनाथ घाट जाने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को घाट से पूर्व निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।