इटावा सफारी पार्क में तीन काले हिरणों की मौत से हड़कंप, अलर्ट पर प्रबंधन
इटावा स्थित सफारी पार्क में एक सप्ताह के भीतर तीन काले हिरणों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। सूचना के अनुसार सफारी पार्क में तेंदुए के घुसने और शिकार करने की वजह से हिरणों की मौत हुई है जबकि प्रशासन इन मौतों को सामान्य मौत बता रहा है।
By Abhishek VermaEdited By: Updated: Fri, 01 Apr 2022 07:32 PM (IST)
इटावा,जागरण संवाददाता। इटावा सफारी पार्क में पिछले एक सप्ताह के अंदर तीन एंटीलोप यानी काले हिरन की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एंटीलोप सफारी में तेंदुए के घुस आने के कारण शिकार से उनकी मौत हुई है। हालांकि सफारी प्रशासन इन मौतों को स्वाभाविक मौत मान रहा है। बताया जा रहा है कि पिछले दो सप्ताह में तेंदुए ने एक दर्जन काले हिरनों का शिकार किया है। लेकिन सफारी प्रशासन इनकी संख्या तीन ही बता रहा है। काले हिरनों का पोस्टमार्टम कराया गया है, पोस्टमार्टम में इनकी मौत का कारण आंतरिक चोट आपस में लडऩे के कारण व सेफ्टीसीमिया बीमारी बताया गया है।
काले हिरनों की मौत को लेकर सफारी प्रशासन अलर्ट हो गया है। पूरे एंटी लोप सफारी में निगरानी बढ़ दी गई है। तेंदुए के होने की आशंका को लेकर नाइट विजन कैमरे लगाए गए हैं। रात की गश्त कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। अधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। यह पहला मामला है कि जब काले हिरन की मौत एंटीलोप सफारी में हुई है। काला हिरन केंद्रीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत शेड्यूल-1 श्रेणी का जानवर है।
वर्ष 2019 में भी तेंदुआ आया था सफारी में
इससे पहले भी वर्ष 2019 में दिसंबर माह में तेंदुआ सफारी के बफर जोन में आया था। यह बाहर से यमुना के जंगल से आया था। जिसको सफारी के अधिकारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद पिंजड़ा लगाकर पकड़ा था और उसको दुधवा नेशनल पार्क में ले जाकर छोड़ दिया था। अब तेंदुए के पुन: घूमने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। हालांकि सफारी प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए के कोई चिह्न पंजे के नहीं मिले हैं। हालांकि वे तेंदुआ या जंगली बिल्ली होने की संभावना भी जता रहे हैं।
बोले जिम्मेदार-
सफारी पार्क की एंटीलोप सफारी में तीन काले हिरन की मौत हुई है। मौत स्वाभाविक हुई है। इनका पोस्टमार्टम कराया गया है। एंटीलोप सफारी की निगरानी बढ़ा दी गई है। सफारी में तेंदुआ या जंगली बिल्ली के होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। अभी कोई लक्षण नहीं मिले हैं लेकिन निगरानी बढ़ाई गई है। लगातार सुपरविजन किया जा रहा है।-एसएन मिश्रा, निदेशक इटावा सफारी पार्क
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।