Move to Jagran APP

Top Kanpur News of the day, 5th July 2019, कुएं में मिलीं प्राचीन बंदूकें, चटकी पटरी, वेंडर की पिटाई, ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव

झींझक में जहां चटकी पटरी से हमसफर एक्सप्रेस गुजर गई वहीं प्रताप एक्सप्रेस में यात्रियों ने वसूली कर रहे वेंडर को पीटा।

By AbhishekEdited By: Updated: Fri, 05 Jul 2019 04:57 PM (IST)
Hero Image
Top Kanpur News of the day, 5th July 2019, कुएं में मिलीं प्राचीन बंदूकें, चटकी पटरी, वेंडर की पिटाई, ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव
कानपुर, जेएनएन। शुक्रवार को दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर हमसफर एक्सप्रेस के टूटी पटरी से गुजरने के अलावा बांदा में कुएं की सफाई में प्राचीन बंदूकें व तलवार मिलने की खबर सुर्खियों में रही। वहीं ट्रेन में वसूली कर रहे वेंडर की पिटाई व आइआइटी द्वारा बनाए गए ड्रोन के जरिये फसलों में कीटनाशक छिड़काव के समाचार भी महत्वपूर्ण रहे।

झींझक में चटकी पटरी से गुजर गई हमसफर एक्सप्रेस

दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर शुक्रवार सुबह गोरखपुर से नई दिल्ली जा रही अप हमसफर एक्सप्रेस चटकी पटरी से गुजर गई। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। बाद में फिश प्लेट कसकर पटरी को ठीक किया गया। इसके बाद अन्य ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा गया।

ट्रेन में वसूली कर रहे वेंडर को यात्रियों ने पकड़कर पीटा

गुरुवार रात साप्ताहिक प्रताप एक्सप्रेस में खुद को जीआरपी स्टाफ बता वसूली करने पर वेंडर को यात्रियों ने जमकर पीटा। यही नहीं वेंडर के नीचे कूदने पर वहां खड़ी झाडिय़ों में आग लगा दी। दमकल ने पहुंचकर डेढ़ घंटे में आग बुझाई। वहीं जीआरपी ने आरोपित वेंडर को हिरासत में लिया।

कुएं में मिलीं प्राचीन बंदूकें, तलवार और पीतल का कलश

बांदा में एक कुएं की सफाई के दौरान मजदूरों को छह प्राचीन बंदूकें, एक तलवार, पीतल का कलश व लोटा मिला। सूचना पर पहुंचे सीओ ने सभी वस्तुओं को कब्जे में ले लिया। सीओ के मुताबिक ये बंदूकें चालीस साल पुरानी लग रही हैं। तब इनका लाइसेंस भी नहीं बनता था। जीर्णशीर्ण होने से किसी ने इन्हें कुएं में फेंक दिया होगा। हालांकि पुरातत्व विभाग के हवाले इन्हें कर दिया जाएगा।

आइआइटी ने बनाया ऐसा ड्रोन जो उड़कर फसलों पर करेगा कीटनाशक का छिड़काव

आइआइटी के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग ने ऐसा एग्रो हेलीकाप्टर ड्रोन बनाया है जो न केवल फसलों का रोग व लगने वाले कीट का पता लगा लेगा बल्कि फसल में कीटनाशक का छिड़काव भी कर देगा। इसमें मल्टी स्पेक्ट्रल कैमरे लगे हैं। इसकी खासियत ये है कि छिड़काव के लिए ये दस किलो पेस्टीसाइड लेकर उड़ सकता है। इसमें 4.4 किलो वाट का इंजन लगाया गया है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।