UP News: बीच सड़क यातायात सिपाही की गुंडई, कार सवार पर बरसाए थप्पड़; देखें VIRAL VIDEO
बीच सड़क यातायात पुलिस के एक हेड कांस्टेबल द्वारा गुंडई करते हुए एक कार सवार को पीटने का वीडियो प्रचलित हुआ। मामले के तूल पकड़ते ही आरोपित हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया और एसीपी यातायात को पूरे मामले की जांच दी गई। कार सवार का आरोप है कि जांच के नाम पर पुलिसकर्मी वसूली कर रहे थे वीडियो बनाया तो पिटाई शुरू कर दी।
जागरण संवाददाता, कानपुर। बीच सड़क यातायात पुलिस के एक हेड कांस्टेबल द्वारा गुंडई करते हुए एक कार सवार को पीटने का वीडियो प्रचलित हुआ। मामले के तूल पकड़ते ही आरोपित हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया और एसीपी यातायात को पूरे मामले की जांच दी गई।
कार सवार का आरोप है कि जांच के नाम पर पुलिसकर्मी वसूली कर रहे थे, वीडियो बनाया तो पिटाई शुरू कर दी। वहीं, पुलिस दोनों की कार टकराने का विवाद बता रही है। रविवार को 13 सेकेंड का एक वीडियो उमर खान की एक्स पोस्ट से प्रचलित हुआ। जिसमें दिखाई दे रहा है कि यातायात सिपाही ने कार सवार को गालियां देते हुए थप्पड़ जड़े, फिर पुलिस लिखी अपनी वैगन आर कार में जाकर बैठ गया।
वसूली का आरोप
वीडियो के प्रचलित होते ही पुलिस सक्रिय हुई। पोस्ट के साथ दावा किया गया कि मौके पर उसे रोककर कागज मांगे गए और कागज दिखाने के बाद भी वसूली के लिए चालान की धमकी दी गई।वीडियो कानपुर के सचेंडी इलाके का है। एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने वर्दी के रौब में पीछे वाली कार में चल रहे एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया!
आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। @kanpurtraffic pic.twitter.com/o3A8fCAQwG
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) June 17, 2024
इस संबंध में डीसीपी यातायात आरती सिंह ने बताया कि वीडियो में दिखाई पड़ रहे सिपाही की पहचान हेड कांस्टेबल राशिद खान के रूप में हुई है। वीडियो देखकर लग रहा है कि यह चेकिंग नहीं बल्कि कार टकराने के विवाद से जुड़ा है। यातायात पुलिस कर्मी कार से अपने ड्यूटी प्वाइंट की ओर जा रहा था। फिर भी बीच सड़क मारपीट व अभद्रता के आरोप में उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है।
इसे भी पढे़ं: लोकसभा चुनाव में भाजपा को झटके के बाद एक्शन में आए सीएम योगी, BJP कार्यकर्ताओं से बोले- अब विधानसभा...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।