कानपुर में एक बार फिर बदलेगी यातायात व्यवस्था, 10 महीने के लिए भेजा गया डायवर्जन का प्रस्ताव
डबल पुलिया मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य डबल पुलिया चौक से विजय नगर की तरफ जाने वाली सड़क पर ही होना है जिसके लिए तीन चरणों में 10 महीने के लिए यातायात डायवर्जन का प्रस्ताव भेजा गया है। निर्माण कार्य के दौरान मेट्रो बैरिकेडिंग लगाकर साइनेज बोर्ड लगाकर और दुकानों मकानों के लिए उचित पैदल मार्ग का प्रबंध करके यातायात प्रबंधन करेगा।
जागरण संवाददाता, कानपुर। मेट्रो रेल कारपोरेशन ने यातायात विभाग से मेट्रो के कारिडोर-दो के निर्माण कार्य के लिए यातायात डायवर्जन के लिए अनुमति मांगी है। मेट्रो प्रोजेक्ट के कारिडोर-दो में रावतपुर, काकादेव और डबलपुलिया तीन भूमिगत मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है।
डबल पुलिया मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य डबल पुलिया चौक से विजय नगर की तरफ जाने वाली सड़क पर ही होना है जिसके लिए तीन चरणों में 10 महीने के लिए यातायात डायवर्जन का प्रस्ताव भेजा गया है। निर्माण कार्य के दौरान मेट्रो बैरिकेडिंग लगाकर, साइनेज बोर्ड लगाकर और दुकानों, मकानों के लिए उचित पैदल मार्ग का प्रबंध करके यातायात प्रबंधन करेगा। यातायात सुचारु करने के लिए मेट्रो ट्रैफिक मार्शल भी तैनात करेगी।
मेट्रो निर्माण के चलते देवकी चौराहा से नीरक्षीर चौराहा के बीच डायवर्जन 25 फरवरी को किया गया था। डायवर्जन लागू करने के बाद सड़कों के किनारे अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई जिससे यातायात अव्यवस्थित बना रहता है और अक्सर जाम लगता है। साथ ही निर्माण कार्य क्षेत्र के बीच पड़ने वाले मकानों और दुकानों के लिए पैदल मार्ग की व्यवस्था दुरुस्त न होने से लोगों और व्यापारियों को परेशानी हो रही है।
प्रस्तावित मार्ग से रोजाना 50 हजार से अधिक वाहन निकलते हैं डायवर्जन व्यवस्था सुचारु न होने से लोगों को परेशानी होती है। इसके अलावा मेट्रो ने काकादेव से नीरक्षीर चौराहा के बीच डायवर्जन करने के लिए मार्ग में उचित प्रकाश व्यवस्था की बात कही गई थी जिस पर भी काम नहीं किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।मेट्रो ने कारिडोर प्रोजेक्ट के अंतर्गत रावतपुर, काकादेव और डबल पुलिया भूमिगत मेट्रो स्टेशन का निर्माण के चलते यातायात डायवर्जन का प्रस्ताव भेजा है। ट्रैफिक पुलिस मौके पर जाकर प्रस्तावित मार्ग पर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करके डायवर्जन की व्यवस्था करेगी। - शिवा सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक