Move to Jagran APP

कानपुर तक कोहरे की मार के चलते सुस्त रफ्तार में आ रहीं ट्रेनें

जेएनएन कानपुर ट्रेनों की रफ्तार कोहरे की वजह से सुस्त हो गई है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 04 Jan 2021 01:44 AM (IST)Updated: Mon, 04 Jan 2021 01:44 AM (IST)
कानपुर तक कोहरे की मार के चलते सुस्त रफ्तार में आ रहीं ट्रेनें

जेएनएन, कानपुर : ट्रेनों की रफ्तार कोहरे की वजह से सुस्त हो गई है। लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों लेट हो रही हैं। रविवार को 21 ट्रेनें लेट रहीं। ट्रेनों की लेट लतीफी के चलते 156 लोगों ने टिकट वापस कर दिए। दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 45 मिनट देरी से सेंट्रल पर आई। स्वर्ण शताब्दी दिल्ली से कानपुर सेंट्रल आधे घंटे देरी से पहुंचीं। लोकमान्य तिलक-कानपुर एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे लेट रही। लखनऊ-एलटीटी एक्सप्रेस डेढ़ घंटा लेट रही। पुष्पक एक्सप्रेस एक घंटा, लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस आधे घंटे देरी से सेंट्रल स्टेशन पहुंची।

कोहरे का बसों पर भी असर

कानपुर : ट्रेनों के साथ बसों पर भी कोहरे और सर्दी का असर पड़ रहा है। कोहरे की वजह से बसें देरी से चल रही हैं। वहीं यात्रियों की संख्या में भी कमी आई है। बस चालकों व परिचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि बसों की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा न रखें। रात में बसों का संचालन अच्छे रिकॉर्ड वाले अनुभवी चालकों को सौंपा गया है। बारिश के चलते घंटों गुल रही बिजली, कानपुर : बारिश की वजह से कई इलाकों में रविवार को बिजली आपूर्ति बाधित रही। रात में हुई बारिश से नमक फैक्ट्री सबस्टेशन से 3.10 बजे से सुबह 10.15 बजे तक बिजली गुल रही। इससे छह हजार उपभोक्ता परेशान रहे। रोशन नगर फीडर से ग्यारह हजार उपभोक्ताओं को रात 3.15 बजे से सुबह 7.35 बजे तक बिजली नहीं मिली। अंडरग्राउंड केबल फॉल्ट होने से आईआईटी सब स्टेशन से रात 2.50 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रही। इसी तरह कई अन्य इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.