Train Late: अभी तक नहीं सुधरी ट्रेनों की चाल, वंदे भारत समेत 83 ट्रेनें लेट, यात्री कैंसिल करा रहे टिकट
Train Late News मौसम साफ होता नजर आ रहा है लेकिन ट्रेनों की चाल अभी तक नहीं सुधरी है। यात्री घंटों प्लेटफॉर्म पर इंतजार करते रहते हैं। प्रतिदिन तीन से चार हजार यात्री टिकट रद्द कराकर रुपये वापस ले रहे हैं। सोमवार को भी ट्रेनें देरी से आईं लेकिन लेटलतीफी का समय थोड़ा घटा है। यात्री मुश्किल में दिखाई पड़े।
जागरण संवाददाता, कानपुर। कोहरे के कारण ट्रेनों की बिगड़ी चाल अभी सुधर नहीं रही है। सोमवार को भी वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस समेत 83 ट्रेनें सेंट्रल स्टेशन पर देरी से आईं। इससे यात्री मुश्किल में दिखाई पड़े। जनवरी की शुरुआत से ही कोहरे के कारण ट्रेनों चाल बिगड़ गई थी।
इससे प्रतिदिन तीन से चार हजार यात्री टिकट रद्द कराकर रुपये वापस ले रहे हैं। सोमवार को भी ट्रेनें देरी से आईं, लेकिन लेटलतीफी का समय थोड़ा घटा है। कई बार आनलाइन एप पर बताए समय के अनुसार सेंट्रल पर पहुंचने वाले यात्री चकरघिन्नी बने नजर आए। हर घंटे बाद ट्रेन के देरी से आने की उद्घोषणा को लेकर परेशान रहे।
ये ट्रेनें आई लेट
सोमवार को जोधपुर सुपरफास्ट, नेताजी एक्सप्रेस, बरौनी क्लोन स्पेशल, फरक्का एक्सप्रेस, नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, नीलांचल एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, भुवनेश्वर तेजस राजधानी, सियालदह राजधानी, मरुधर एक्सप्रेस, हावड़ा राजधानी, दरभंगा क्लोन स्पेशल, नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी व पुरुषोत्तम एक्सप्रेस आदि ट्रेनें तीन से 20 घंटा तक देरी से आईं।ये भी पढ़ें -UP News: डीएम साहिबा! उसने मेरी पांच बीघे की लहलहाती फसल जबरन करा दी नष्ट, जान से मारने की धमकी भी दी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।