Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कन्नौज में रेलवे ट्रैक पर ट्रक पलटने से दो घंटे बाधित रहा कानपुर-फर्रुखाबाद रूट

कन्नाैज में मैनपुरी से चोकर लादकर गोरखपुर जा रहा ट्रक जीटी रोड पर दूसरे वाहन के कट मारने से अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और पलट गया। रेलवे अधिकारियों ने ट्रैक से ट्रक को हटवाकर रेल यातायात सुचारु कराया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Wed, 30 Dec 2020 02:58 PM (IST)
Hero Image
रेलवे कर्मियों ने ट्रैक बहाल करके रेल यातायात सुचारु कराया।

कन्नौज, जेएनएन। कानपुर-फर्रुखाबाद रेलखंड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दो घंटे रेल यातायात बाधित रहा। रेलवे के अधिकारियों ने ट्रक को हटवाया तब रेल यातायात बहाल हो सका।

मंगलवार को मैनपुरी से ट्रक में चोकर लाद कर चालक पवन कुमार व परिचालक नियाज पुत्र ग्यास निवासी बाराबंकी गोरखपुर जा रहे थे। कन्नौज में गुरसहायगंज पूर्वी बाईपास के समीप जीटी रोड पर अज्ञात वाहन चालक ने साइड से कट मार दिया। इससे ट्रक चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक पलट कर रेलवे ट्रैक के पास आ गया। चोकर भरी बोरियां गिरने से रेलवे ट्रैक बाधित हो गया।

देर रात में गश्त कर रहे 112 पुलिस बल ने शीशा तोड़ कर चालक व परिचालक को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। इसके बाद रेलवे गेट मैन मिरगावां को सूचना दी। ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए तत्काल चोकर की बोरियां हटवाई गईं। लगभग पौने दो घंटे बाद रेलवे कर्मियों ने ट्रैक बहाल करके रेल यातायात सुचारु कराया।