Move to Jagran APP

Kanpur News: गुयाना में उड़ान भरने पहुंचे एचएएल में बने दो विमान, जानिए क्‍या है इसकी खासियत

19 सीट वाला डोर्नियर विमान मजबूत डिजाइन उच्च ईंधन दक्षता और कम समय में उड़ान भरने व उतरने की क्षमता है। यह विमान 19 यात्रियों के साथ अधिकतम 5700 किग्रा का वजन ले जाने में सक्षम है। यह एक बहुउद्देश्यीय हल्के वजन वाला ट्विन टर्बोप्राप विमान है जिसे एचएएल ने कम दूरी के हवाई मार्गों पर संचालित करने के लिए बनाया है।

By vivek mishra Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 04 Apr 2024 12:06 PM (IST)
Hero Image
दो विमानों का निर्यात आर्डर मिलने के बाद इंजीनियरों ने एक साल तीन माह में तैयार कर दिए विमान
जागरण संवाददाता, कानपुर। दूरदराज के क्षेत्रों को जोड़ने, चिकित्सा और आपदा के समय मदद पहुंचाने के लिए हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड यानी एचएएल ने दो डोर्नियर हिन्दुस्तान-288 विमान गुयाना देश को निर्यात किए हैं। एचएएल के शहर स्थित प्लांट में कार्यरत इंजीनियरों ने आर्डर मिलने के एक साल तीन माह के अंतराल में डोर्नियर विमान तैयार करके गुयाना देश को सौंप दिए हैं। निर्यात के क्षेत्र में एचएएल को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।

गुयाना देश के राष्ट्रपति इरफान अली 13 जनवरी 2023 को एचएएल के शहर स्थित प्लांट में डोर्नियर विमान की खासियत जानने के लिए आए थे। इस दौरान उनको डोर्नियर विमान काफी पसंद आए।

दैनिक जागरण ने 14 जनवरी 2023 के अंक में गुयाना में जल्द उड़ान भरेंगे शहर में निर्मित विमान शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। राष्ट्रपति इरफान ने एचएएल से दो डोर्नियर खरीद प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। एचएएल को आर्डर मिलने पर कानपुर स्थित प्लांट में विमान तैयार किए गए।

इसे भी पढ़ें- पेट्रोलियम कंपनियों ने तय किया सिलेंडर का कोटा, अब एक महीने में दो से अधिक लेने पर करना होगा यह काम

हाल ही में भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने दो बोइंग सी-17 ग्लोबमास्टर सैन्य परिवहन विमान से दो डोर्नियर हिन्दुस्तान-228 विमानों को चेड्डी जगन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा दिए हैं।

बता दें, 19 सीट वाला डोर्नियर विमान मजबूत डिजाइन, उच्च ईंधन दक्षता और कम समय में उड़ान भरने व उतरने की क्षमता है। यह विमान 19 यात्रियों के साथ अधिकतम 5,700 किग्रा का वजन ले जाने में सक्षम है। यह एक बहुउद्देश्यीय, हल्के वजन वाला, ट्विन टर्बोप्राप विमान है, जिसे एचएएल ने कम दूरी के हवाई मार्गों पर संचालित करने के लिए बनाया है। यह विमान रात में भी उड़ान भरने के साथ वीआइपी व यात्री परिवहन, एयर एंबुलेंस, कृत्रिम वर्षा कराने में सक्षम है।

इसे भी पढ़ें- यूपी के इस कोटेदार की हरकत जानकर नहीं रोक पाएंगे हंसी, राशन की जगह तौल रहा था यह सामान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।