Move to Jagran APP

कानपुर-सागर हाईवे पर कोहरा बना 'काल', रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत में दो की मौत

Kanpur News कानपुर-सागर हाईवे पर घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में बस चालक की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा जहांगीराबाद के पास हुआ। घायलों को घाटमपुर सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है। इस दुखद घटना ने यातायात को भी बाधित किया है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 19 Nov 2024 10:34 AM (IST)
Hero Image
कानपुर-सागर हाईवे पर कोहरा बना 'काल', रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत में दो की मौत
संवाद सहयोगी, घाटमपुर। सर्दी के मौसम की पहली धुंध में सोमवार सुबह कानपुर-सागर हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ। जहांगीराबाद के पास रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में बस चालक की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक समेत पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे में अन्य सवारियों भी मामूली चुटहिल हुई हैं। घायलों को घाटमपुर सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है।

सोमवार सुबह राठ डिपो की बस सवारियां लेकर कानपुर से हमीरपुर के राठ जा रही थी। सुबह कोहरा होने से कानपुर-सागर हाईवे पर दृश्यता कम थी। जहांगीराबाद गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक हमीरपुर जिले के धौहाल बुजुर्ग सरीला जलालपुर निवासी 28 वर्षीय चालक प्रवीण कुमार की दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं, बस में सवार औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र के बलिदादपुर निवासी 52 वर्षीय विजय, महोबा निवासी 40 वर्षीय राजेश, बरेली निवासी 40 वर्षीय अब्दुल कादिर ज्यादा घायल हो गए। उन्हें घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया गया। यहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया।

डेढ़ घंटे केबिन में फंसा रहा ट्रक चालक

हादसे के बाद ट्रक चालक बरनांव निवासी 28 वर्षीय मोहित केबिन में फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। उसे भी घाटमपुर सीएचसी भेजा गया। जहां से उसे गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया।

इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया था।अन्य सवारियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य को रवाना किया गया है। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: अखाड़ा परिषद और मेला प्रशासन में खत्म हुई रार, प्रशासन ने बढ़ाई 10 फीट जमीन, 10 अखाड़ों को भूमि आवंटित

इसे भी पढ़ें: 'बोर्ड लगवा दीजिए... गंगा जल पीने-नहाने लायक नहीं', काशी में नद‍ियों की दुर्दशा पर NGT ने जताई कड़ी नाराजगी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।