Move to Jagran APP

कानपुर में बड़ा हादसा: कार और कंटेनर की टक्कर में दो की मौत, चार घायल

कानपुर में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। चकेरी फ्लाईओवर पर एक कार खड़े कंटेनर में जा घुसी जिससे यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान हमीरपुर के राठ निवासी सिद्धार्थ राजपूत और मोइन खान के रूप में हुई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 16 Nov 2024 10:14 AM (IST)
Hero Image
कानपुर में चकरी फ्लाईओवर पर हादसा हो गया है। जागरण
 जागरण संवाददाता, कानपुर। चकेरी फ्लाईओवर पर शुक्रवार देर रात एक कार खड़े कंटेनर में जा घुसी। हादसे में कार शव दो युवकों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए कांशीराम ट्रामा सेंटर भेजा। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने घायलों को एलएलआर अस्पताल रेफर किया।

नौबस्ता फ्लाई ओवर की ओर से शुक्रवार रात को एक कार चकेरी की ओर आ रही थी। रास्ते में पूजा ढाबे के पास फ्लाईओवर पर खड़े कंटेनर में कार पीछे से जा घुसी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला।

इसे भी पढ़ें-Jhansi Hospital fire: 10 नवजात की मौत, 37 को बचाया गया; सुबह-सुबह पहुंचे डिप्टी CM। अब तक क्या-क्या हुआ? Latest Update

हादसे में हमीरपुर के राठ निवासी 25 वर्षीय सिद्धार्थ राजपूत और उनके गांव के साथी 25 वर्षीय मोइन खान की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार में सवार मुनेश खान, रिजवान, आसिफ और इजहार गंभीर रूप से घायल हो गए।

चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। जबकि अन्य घायलों का एलएलआर अस्पताल में उपचार चल रहा है।

इसे भी पढ़ें-यूपी में ठंड ने दी दस्‍तक, कोहरे ने बढ़ाई लोगों की मुश्‍किलें

ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात युवक की गई जान

सेन पश्चिम पारा बिनगवां गांव में बुधवार को भाऊपुर रेलवे लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आकर 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बर्रा आठ में खाली प्लाट में टट्टर की झोपड़ी बनाकर एक वृद्धा करीब 25 साल से रह रही थी। शुक्रवार दोपहर चारपाई पर मृत मिलीं। गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

अवसाद में फंदे से लटक युवती ने दी जान

ग्वालटोली स्थित एफएम कालोनी निवासी 24 वर्षीय डायटीशियन फलक शरीफ ने डिप्रेशन के कारण फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पिता शरीफुद्दीन ने बताया कि बेटी बीते कई महीनों से मानसिक तनाव में चल रही थी। गुरुवार रात को कमरे में जाने के बाद उसे फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

दूसरी मंजिल से गिरा युवक कानपुर

मूलरूप से फर्रुखाबाद निवासी 35 वर्षीय मोहित सिंह नौबस्ता धरीपुरवा स्थित ससुराल में रहकर मजदूरी करता है। गुरुवार शाम वह मकान की दूसरी मंजिल से गिरकर घायल गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक नशे की हालत में गिरा था, एलएलआर अस्पताल में उपचार चल रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।