कानपुर में बड़ा हादसा: कार और कंटेनर की टक्कर में दो की मौत, चार घायल
कानपुर में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। चकेरी फ्लाईओवर पर एक कार खड़े कंटेनर में जा घुसी जिससे यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान हमीरपुर के राठ निवासी सिद्धार्थ राजपूत और मोइन खान के रूप में हुई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। चकेरी फ्लाईओवर पर शुक्रवार देर रात एक कार खड़े कंटेनर में जा घुसी। हादसे में कार शव दो युवकों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए कांशीराम ट्रामा सेंटर भेजा। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने घायलों को एलएलआर अस्पताल रेफर किया।नौबस्ता फ्लाई ओवर की ओर से शुक्रवार रात को एक कार चकेरी की ओर आ रही थी। रास्ते में पूजा ढाबे के पास फ्लाईओवर पर खड़े कंटेनर में कार पीछे से जा घुसी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला।
इसे भी पढ़ें-Jhansi Hospital fire: 10 नवजात की मौत, 37 को बचाया गया; सुबह-सुबह पहुंचे डिप्टी CM। अब तक क्या-क्या हुआ? Latest Updateहादसे में हमीरपुर के राठ निवासी 25 वर्षीय सिद्धार्थ राजपूत और उनके गांव के साथी 25 वर्षीय मोइन खान की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार में सवार मुनेश खान, रिजवान, आसिफ और इजहार गंभीर रूप से घायल हो गए।
चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। जबकि अन्य घायलों का एलएलआर अस्पताल में उपचार चल रहा है।इसे भी पढ़ें-यूपी में ठंड ने दी दस्तक, कोहरे ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।