कानपुर में हाईवे की तर्ज पर किया जाएगा दो सड़कों का निर्माण, सीएम ग्रीड के तहत बनने वाली ये सड़कें क्यों हैं खास?
कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने सीएम ग्रिड योजना के तहत बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास किया। ये सड़कें हाईवे की तर्ज पर बनेंगी और इनके किनारे पाइप केबल और तार डालने के लिए डक्ट का निर्माण किया जाएगा। इससे सड़कों को बार-बार खोदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पहली सड़क बाबाकुटी चौराहा से सोटे वाले बाबा मंदिर किदवई नगर होते अलंकार गेस्ट हाउस तक 20.18 करोड़ रुपये से बनेगी।
जागरण संवाददाता, कानपुर। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्टक्चर डेवलपमेन्ट शहरी (सीएम ग्रिड) के तहत नगर निगम पहले चरण में 31.18 करोड़ रुपये से दो सड़कों का निर्माण हाईवे की तर्ज पर कराएगा। ये शहर की पहली सड़कें होंगी जिनको पाइप, केबल व तार डालने के लिए नहीं खोदना होगा। सड़क के किनारे पाइप, केबल व तार डालने के लिए डक्ट का निर्माण किया जाएगा।
पिछले वित्तीय वर्ष में बेहतर वसूली को लेकर नगर निगम को सीएम ग्रिड के तहत सड़कें बनाने के लिए दो सौ करोड़ मिले हैं। पहले चरण में पांच सड़कों को बनाने की तैयारी की जा रही है। बाकी सड़कों का टेंडर कराने की तैयारी है।
महापौर प्रमिला पांडेय ने मंगलवार को सीएम ग्रिड से बनने वाली सडकों का भूमिपूजन करके शिलान्यास किया। इसके तहत बाबाकुटी चौराहा से सोटे वाले बाबा मंदिर किदवई नगर होते अलंकार गेस्ट हाउस तक 20.18 करोड़ रुपये से 2342 मीटर सड़क का निर्माण कराया जाएगा। सड़क का वर्कआर्डर एसएस इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी को दिया गया है। वहीं बगिया क्रासिंग कल्याणपुर से केसा ऑफिस केशवपुरम तक 1150 मीटर सड़क 11 करोड़ रुपये से बनेगी। इस सड़क का ठेका डेल्टा कंपनी को दिया गया है।
भूमिपूजन में विधायक नीलिमा कटियार, भाजपा के दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह पार्षद अवधेश त्रिपाठी, गिरीश बाजपेयी, कौशल मिश्रा, आनंद शुक्ला, राम नारायण, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, अधिशासी अभियंता आरके सिंह मौजूद रहे।
इन सड़कों का भी होना है शिलान्यास
घंटाघर चौराहा से परेड चौराहा होते ग्रीन पार्क चौराहा तक 2860 मीटर, राजाराम चौराहा यशोदा नगर से नमक फैक्ट्री चौराहा होते हमीरपुर रोड तक 3500 मीटर और बर्रा बाईपास कर्रही रोड से हमीरपुर मुख्य मार्ग मेट्रो लाइन तक 6050 मीटर सड़क के भी टेंडर हो गए हैं। इनके निर्माण की कंपनी फाइनल होनी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।