Move to Jagran APP

कानपुर में कूड़ा जलाने को लेकर जमकर मारपीट, लग गई लोगों की भीड़- फिर निकला यह हल

Kanpur News पीड़ित बुद्धराज सविता के मुताबिक मुहल्ले में रहने वाले दादा राजा साहेब और आरिफ नाम के दो युवक त्रिवेणी देवी सरस्वती विद्या मंदिर के पास खाली प्लाट में कूड़ा व कबाड़ जला रहे थे। उन्होंने विरोध कर वायु प्रदूषण बढ़ने की जानकारी दी तो दोनों गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे।फावड़ा लेकर जान से मारने की भी धमकी दी।

By ankur Shrivastava Edited By: Mohammed Ammar Updated: Thu, 14 Nov 2024 07:52 PM (IST)
Hero Image
गर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर ने भी कूड़ा जलाने पर चालान काटा है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। वायु प्रदूषण बढ़ने से हो रही समस्या को लेकर लोग जागरूक होने लगे हैं,लेकिन विरोध करने वालों को विवाद भी झेलना पड़ रहा है। जरौली प्रथम में बुधवार शाम कूड़ा जलाने के विरोध पर दो युवकों ने मुहल्ले के बुद्धराज सविता को पीट दिया। यह देख लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे।

नगर निगम टीम और बर्रा थाना पुलिस पहुंच गई। सेनेटरी इंस्पेक्टर ने कूड़ा जला रहे युवक का चालान किया। वहीं,बुद्धराज ने भीआरोपितों के खिलाफ बर्रा थाने में मारपीट, अपमानित करने समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।वहीं, आरेापित की कार में विधायक का पास और त्रयम्बकेश्वर दादा राजा साहेब लिखा मिलने और कारण न बता पाने पर गाड़ी का भी चालान हुआ।

विरोध करना पड़ा भारी

 

पीड़ित बुद्धराज सविता के मुताबिक, मुहल्ले में रहने वाले दादा राजा साहेब और आरिफ नाम के दो युवक त्रिवेणी देवी सरस्वती विद्या मंदिर के पास खाली प्लाट में कूड़ा व कबाड़ जला रहे थे। उन्होंने विरोध कर वायु प्रदूषण बढ़ने की जानकारी दी तो दोनों गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे।फावड़ा लेकर जान से मारने की भी धमकी दी।

इससे लोगाें की भीड़ जुटी और मुहल्ले के लोगों ने हंगामा कर दिया।उनसे भी आरोपित झगड़ा करने लगे। बर्रा चौकी प्रभारी दीपक गिरी ने बताया कि आरोपितों की कार में विधायक का पास लगे होने के बारे में पूछा तो बहाना करते हुए चले गए।बुद्धाराज की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया। उन्होंने बताया कि नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर ने भी कूड़ा जलाने पर चालान काटा है।

लूट की झूठी सूचना देने वाला पकड़ा गया

इटावा : चौबिया थाना पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देकर गुमराह करने वाले को गिरफ्तार किया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने इस खुलासे के साथ जनपद वासियों से अपील की है कि वह पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से किसी भी प्रकार की झूठी सूचना न दें। इससे किसी ईमानदार व्यक्ति-छात्र का भविष्य अंधकारमय हो सकता है। साथ ही इसका परिणाम संबंधित के परिवार को भी भुगतना पड़ सकता है।

जनवरी 2023 से अब तक कुल नौ अभियोग में लूट-हत्या की झूठी सूचना देने वाले कुल 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात डायल 112 पर कुलदीप उर्फ पोकन यादव पुत्र महाराज सिंह निवासी टोडरपुरा थाना चौबिया ने सूचना दी थी कि थाना चौबिया अंतर्गत चौपला पर एक लाल रंग की वैन में अज्ञात लोगों द्वारा उसे बैठाकर उसके 80 हजार रुपये लूट लिए गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।