'लालू ने गरीबों का शोषण किया, कानून अपना काम करेगा', जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में बोले केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे
जमीन के बदले नौकरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद से सोमवार को दस घंटे से अधिक पूछताछ की। सुबह से शुरू हुआ सवालों का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। इस दौरान लालू की बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती ईडी कार्यालय के बाहर इंतजार करती रहीं। उनके साथ राजद के तमाम वरिष्ठ नेता और समर्थक भी डटे रहे।
एएनआई, कानपुर। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से ईडी की पूछताछ पर केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि उन्होंने रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत में जमीन लेकर गरीबों का शोषण किया है और कानून अपना काम करेगा। महेंद्र नाथ पांडे ने कहा, "उन्होंने 'जमीन के बदले नौकरी' घोटाला मामले में गरीबों का शोषण किया... ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है। कानून अपना काम करेगा। पीएम मोदी की सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है।"
जमीन के बदले नौकरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद से सोमवार को दस घंटे से अधिक पूछताछ की। सुबह से शुरू हुआ सवालों का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। इस दौरान लालू की बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती ईडी कार्यालय के बाहर इंतजार करती रहीं। उनके साथ राजद के तमाम वरिष्ठ नेता और समर्थक भी डटे रहे। शाम ढलने के बाद राजद समर्थकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा में सीआरपीएफ को तैनात करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: UP Politics: यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों पर आठ फरवरी को होगा मतदान, इस तरह 7 सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा
ईडी सूत्रों के मुताबिक, जमीन के बदले नौकरी प्रकरण में लालू प्रसाद से पूछताछ के लिए ईडी की टीम ने करीब 60 सवालों को सूचीबद्ध किया था, जिसे बारी-बारी से लालू प्रसाद के सामने रखा गया। कुछ सवालों के जवाब लालू प्रसाद ने सहजता से दिए, जबकि कुछ जवाब यह कहकर टाल दिए कि उन्हें याद नहीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।#WATCH कानपुर, उत्तर प्रदेश: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से ईडी की पूछताछ पर केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा,, "उन्होंने 'जमीन के बदले नौकरी' घोटाला मामले में गरीबों का शोषण किया...ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है। कानून अपना काम करेगा। पीएम मोदी की सरकार में भ्रष्टाचार के… pic.twitter.com/uoknni3x4b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024