केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, बोली- पीएम ने संभव किया बैंक डूबे तो ग्राहक ना डूबे
चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय स्थित कैलाश सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि आज देश के सात राज्यों में 18 स्थानों पर जमाकर्ताओं को उनके डूबे पैसे देने का कार्यक्रम हो रहा है।
By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Sun, 12 Dec 2021 05:52 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता। बैंक डूब जाने पर पहले खाताधारक वर्षों अपने पैसे के लिए परेशान रहते थे और उनकी जरूरतें पूरी नहीं हो पाती थीं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह संभव किया कि बैंक डूबे तो उसका जमाकर्ता ना डूबे। यह बात रविवार को केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कही।
चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय स्थित कैलाश सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज देश के सात राज्यों में 18 स्थानों पर जमाकर्ताओं को उनके डूबे पैसे देने का कार्यक्रम हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले बैंक का लिपिक गरीब ग्राहक से बात करना पसंद नहीं करता था लेकिन आज बैंक के अधिकारी खुद इस तरह के कार्यक्रम में बढ़कर आगे आ रहे हैं। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से संभव हुआ है। उनके मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी का साफ कहना है कि लोकतंत्र में प्रजा ही राजा है और उसका ही सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कानपुर में सहकारी बैंक डूबने की वजह से 672 लोगों के सपने चकनाचूर हो गए थे, आज सभी को उनकी राशि उनके खाते में पहुंचा दी गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब प्रधानमंत्री के लिए नरेंद्र मोदी का नाम आया तो लोगों ने कहा कि एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता। यह बात विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ही नहीं कही थी बल्कि यह कहा गया था कि साधारण हिंदुस्तानी की औकात नहीं कि वो देश के सिंहासन पर बैठे। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा था कि सिंहासन पर बैठने का अधिकार जनता का है। उन्होंने कहा कि देश के एक प्रधानमंत्री ने खुद ही कहा था कि जब एक बार भेजते हैं तो 15 पैसे ही खाते में जाते हैं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन खातों के जरिए सीधे लोगों के बैंक खाते में रुपए पहुंचाने की व्यवस्था की। उन्होंने बताया कि कानपुर में 418000 जन धन खाता खोले। 4760 रेहड़ी पटरी वालों को लाभ दिया गया। 90 करोड़ से ज्यादा कानपुर में मुद्रा लोन दिया गया जो 12320 लोगों को मिला।
इस दौरान उन्होंने पीपुल्स बैंक में जिन खाताधारकों का धन डूबा था उन्हें भी प्रतीकात्मक चेक दिए। इसमें पायल खतरवानी, कमल कुमार, बबलू, राम जीवन, सतनाम सिंह सलूजा, प्रमोद कुमार को मंच पर चेक दिए गए। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल तरीके से भाषण भी दिखाया गया जो उन्होंने नई दिल्ली के विज्ञान भवन से दिया। इस दौरान महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी व विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल तरीके से भाषण भी दिखाया गया जो उन्होंने नई दिल्ली के विज्ञान भवन से दिया। इस दौरान महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी व विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक भी मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।