Move to Jagran APP

कानपुर में डीएवी प्रबंधन के सभी कॉलेज पहले दिन खुले, न आने पर 26 शिक्षकों को नोटिस

Unlock 2 latest News कॉलेजों को दो शिफ्टों में खोला गया है पहली पाली में सुबह नौ बजे से 12 आैर इसके दूसरी पाली में शिक्षकों का आना अनिवार्य कर दिया गया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Mon, 29 Jun 2020 10:57 PM (IST)
Hero Image
कानपुर में डीएवी प्रबंधन के सभी कॉलेज पहले दिन खुले, न आने पर 26 शिक्षकों को नोटिस
कानपुर, जेएनएन। लॉकडाउन से छुट्टी मना रहे डीएवी, डीबीएस, डीजी व महिला डिग्री कॉलेज सोमवार से शिक्षकों के लिए खुल गए लेकिन सूचना के बावजूद 26 शिक्षक कॉलेज नहीं पहुंचे। इसपर डीएवी प्रबंधन ने कॉलेज न आने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी किया। कॉलेज में शिक्षकों को प्रवेश संबंधी कार्य देखने के लिए बुलाया जा रहा है।

यूपी बोर्ड का परिणाम जारी होने के बाद दयानंद शिक्षण संस्थान के सचिव डॉ. नागेंद्र स्वरूप ने सोमवार से सभी कॉलेज खोलने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि सभी कॉलेजों को दो शिफ्टों में खोला गया है, शिक्षक व कर्मी सभी का अनिवार्य किया गया है। पहली पाली में शिक्षक सुबह नौ बजे से 12 बजे तक आएंगे, इसके बाद दूसरी पाली में भी शिक्षकों को आकर प्रवेश संबंधी काम देखने होंगे। उन्होंने कहा कि कर्मियों व शिक्षकों को कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों का पालन भी कराया जा रहा है। कॉलेज खोलने की जानकारी विवि प्रशासन को भी दी गई है।

नहीं आए 26 शिक्षक

सोमवार को डीएवी, डीबीएस, डीजी व महिला महाविद्यालय 26 शिक्षक नहीं पहुंचे। डीएवी में 13, महिला महाविद्यालय में सात, डीबीएस में दो व डीजी कॉलेज में चार शिक्षिकाएं नदारद रहीं। इन सभी को प्रबंधन ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।