उन्नाव: माखी दुष्कर्म पीड़िता ने फुफेरे भाई पर जानलेवा हमले में कुलदीप को घेरा, जानिए - क्या कहा
माखी थाना क्षेत्र के गांव माखी के मोहल्ला सोधई थोक निवासी संदीप पुत्र शिवनाथ एक पैर से विकलांग हैं और ई रिक्शा चलाता है। बुधवार शाम को तीन लोगों ने लोहे की पाइप से उसे बेरहमी से पीटा था। जिसमें संदीप बुरी तरह से घायल हो गया था।
By Shaswat GuptaEdited By: Updated: Fri, 02 Jul 2021 08:20 PM (IST)
उन्नाव, जेएनएन। माखी दुष्कर्म कांड की पीड़िता के फुफेरे भाई पर हमला होने के बाद पीड़िता ने सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को फिर घेरा है। मामले को लेकर पीड़िता का एक पत्र वायरल हुआ है जिसमें मारपीट में कुलदीप का हाथ होना बताया गया है। आरोप लगाया गया कि कुलदीप सेंगर और उसका एक साथी जेल में बंद चाचा को रिहा न होने देने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं। वहीं पीड़िता के फुफरे भाई पर हमला करने वाले एक आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया।
माखी थाना क्षेत्र के गांव माखी के मोहल्ला सोधई थोक निवासी संदीप पुत्र शिवनाथ एक पैर से विकलांग हैं और ई रिक्शा चलाता है। बुधवार शाम को तीन लोगों ने लोहे की पाइप से उसे बेरहमी से पीटा था। जिसमें संदीप बुरी तरह से घायल हो गया था। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने गांव के ही गढ़ी थोक निवासी बालेंद्र, शैलेंद्र पुत्र राजबक्स व राम जी पुत्र राजकिशोर के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी थी जिसमें पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था और पुलिस ने मारपीट के मामले में शैलेंद्र को हिरासत में ले लिया जिसे शुक्रवार कोर्ट में पेश किया। वहीं इस मामले में फिर से उबाल आ गया है। माखी दुष्कर्म कांड की पीड़िता ने एक पत्र जारी किया है जिसमें आरोप लगाया है कि सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के इशारे पर संदीप से मारपीट की गई। संदीप पीड़िता का फुफेरा भाई है और उसके पिता पीड़िता के चाचा के मामले में मुख्य गवाह हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि गवाह को तोड़ने और दबाव बनाने के लिए कुलदीप सिंह द्वारा अपने एक साथी के साथ मिलकर सोची समझी रणनीति के तहत संदीप को पीटा गया। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शराब के नशे में मारपीट हुई थी मामले की विवेचना की जा रही है।
चाचा के रिहा होने पर हो सकेगी बहनों की शादी: पीड़िता के वायरल पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि चाचा के जेल से रिहा होने पर उसकी बहनों की शादी हो सकेगी। वहीं कुलदीप सिंह सेंगर इस पर भी रोड़ा अटका रहा है। पत्र के जरिए शासन से न्याय मांगा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।