Move to Jagran APP

कानपुर देहात में मिला 20 नाखून वाला दुर्लभ प्रजाति का कछुआ, एक झलक पाने को उमड़ पड़े ग्रामीण

अनंतपुर धौकल गांव निवासी गंगाचरण की पत्नी रानी देवी को गुरुवार देर शाम 20 नाखूनों वाला दुर्लभ प्रजाति का कछुआ घर के पास दिखा। उन्होंने पड़ोसियों को जानकारी दी तो ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद उन्होंने कछुए को घर में ही बंद स्थान पर रख दिया।

By Shaswat GuptaEdited By: Updated: Sat, 06 Nov 2021 08:16 PM (IST)
Hero Image
कानपुर देहात में मिला 20 नाखूनों वाला दुर्लभ प्रजाति का कछुआ।
कानपुर देहात, जेएनएन। अनंतपुर धौकल गांव में 20 नाखूनों वाला दुर्लभ प्रजाति का कछुआ मिलने की सूचना से ग्रामीणों की भीड़ लग गई। करीब दो किलो वजन के इस कछुए को वन विभाग व पुलिस टीम ने विशेष साल प्रजाति का बताकर सेंगुर नदी में छुड़वा दिया।

अनंतपुर धौकल गांव निवासी गंगाचरण की पत्नी रानी देवी को गुरुवार देर शाम 20 नाखूनों वाला दुर्लभ प्रजाति का कछुआ घर के पास दिखा। उन्होंने पड़ोसियों को जानकारी दी तो ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद उन्होंने रात में कछुए को घर में ही बंद स्थान पर रख दिया। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी डेरापुर विशंभर नाथ तिवारी व वन दारोगा रवि किशन, वन रक्षक रामचंद्र व इरशाद अली आए। टीम ने रानी से कछुआ दिखाने को कहा तो वह बहानेबाजी करने लगीं। वन विभाग की टीम ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घर से ही कछुआ बरामद कर लिया। पुलिस गंगाचरण व उसकी पत्नी रानी को मंगलपुर थाने ले आई। मंगलपुर एसएसआइ अनुज अवस्थी ने कछुआ वन विभाग की टीम को सौंपा, जिसके बाद हवासपुर स्थित सेंगुर नदी में कछुए को छोड़ दिया गया। वन क्षेत्राधिकारी डेरापुर विशंभरनाथ तिवारी ने बताया कि आम तौर पर कछुए के 18 नाखून होते हैैं जबकि इसके 20 हैैं। यह कछुआ दुर्लभ साल प्रजाति का है। यह केवल चंबल नदी में ही पाया जाता है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।