UP Crime : साइबर सेल के हत्थे चढ़े 7 युवक, जब बैग खोलकर देखा तो निकले 46 ATM कार्ड
पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस को विभिन्न बैंकों के 46 एटीएम कार्ड 22 हजार 500 रूपये नगद 7 मोबाइल फोन एक लैपटॉप एक टैबलेट छह आधार कार्ड 21 चेक बुक तथा 5 पासबुक प्राप्त हुईं है। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। पूछताछ के आधार पर अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
संवाद सहयोगी, कल्याणपुर। साइबर सेल की निगरानी में चिन्हित किए गए सात युवकों को पनकी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने एटूजेड तिराहे के पास से रविवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस को कई एटीएम, मोबाइल, लैपटॉप, आधार कार्ड व पासबुक बरामद हुई हैं। सभी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
तिराहे के पास से किया गिरफ्तार
साइबर सेल द्वारा आनलाइन निगरानी के दौरान चिन्हित किए गए सात युवकों को पनकी पुलिस के सहयोग से रविवार को एटूजेड तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में मंधना निवासी 21 वर्षीय मनीष कुमार, आवास विकास निवासी 28 वर्षीय दीपेंद्र सिंह, कल्याणपुर निवासी 22 वर्षीय सुमित, आरौल निवासी 23 वर्षीय रोहित यादव, श्याम नगर निवासी पवन कुमार, कल्याणपुर निवासी 19 वर्षीय रोहन सिंह तथा रसूलाबाद निवासी 26 वर्षीय अभय प्रताप सिंह शामिल हैं।
पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस को विभिन्न बैंकों के 46 एटीएम कार्ड, 22 हजार 500 रूपये नगद, 7 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप एक टैबलेट, छह आधार कार्ड, 21 चेक बुक तथा 5 पासबुक प्राप्त हुईं है। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। पूछताछ के आधार पर अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।