UP Flood: कानपुर में लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, तटवर्ती इलाकों में कटान तेज; गांवों के पास पहुंचा पानी
पहाड़ी व मैदानी इलाकों में हुई भारी बारिश के कारण गंगा व अन्य सहायक नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों मे ंकटान तेज हो गई है। कई गांवों तक पानी पहुंच गया है। तहसीदार व लेखपाल लोगों को सजग कर रहे हैं। वहीं कानपुर में अटल घाट पर लोगों को सेल्फी लेने से भी रोका जा रहा है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। गंगा का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती क्षेत्रों में कटान तेज हो गई है। कई गांवों के पास तक मंगलवार को पानी पहुंच गया। इससे जिला प्रशासन ने सक्रियता बढ़ाई है। एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह स्वयं टोह ले रहे हैं। तहसीलदार रितेश कुमार सिंह ने ग्रामीणों को अलर्ट किया है। लेखपालों की सक्रियता बढ़ा दी गई है।
गंगा तटवर्ती चैनपुरवा, धारमखेड़ा, भगवानदीन पुरवा, कटरी के डिमनी पुरवा गांव के समीप तक मंगलवार शाम तक पानी पहुंच गया। हालांकि, अभी किसी भी गांव के अंदर पानी नहीं पहुंचा है। फिर भी एहतियातन ग्रामीणों को सजग कर दिया गया है। बैराज व उसके आसपास तट पर बढ़ी कटान को लेकर लोगों को किनारे खड़े होने से रोका जा रहा है। अटल घाट की ओर गंगा के पास सेल्फी लेने से भी लोगों को रोका जा रहा है।
एसडीएम सदर एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रखर ने बताया कि गंगा में जलस्तर फिर बढ़ा है। इसलिए ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। रात के समय लेखपाल व स्थानीय पुलिस भी लगातार टोह ले रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।