UP Lok Sabha Election: कानपुर में पीएम मोदी, कंगना रनौत और अरुण गोविल समेत कई दिग्गजों के हो सकते हैं रोड शो
UP Lok Sabha Election कानपुर और अकबरपुर संसदीय क्षेत्र के शहरी हिस्से में पार्टी सभी बड़े नेताओं के कार्यक्रमों को रोड शो के रूप में ही कराने की योजना बना रही है। पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो का प्रस्ताव तो पहले ही भेज चुकी है। बढ़ते तापमान को देखते हुए भाजपा ने चुनाव में जनसभा करने का इरादा बदलना शुरू कर दिया है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर और अकबरपुर संसदीय क्षेत्र के शहरी हिस्से में पार्टी सभी बड़े नेताओं के कार्यक्रमों को रोड शो के रूप में ही कराने की योजना बना रही है। पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो का प्रस्ताव तो पहले ही भेज चुकी है, इसके साथ ही अब अभिनेत्री कंगना रनौत, दीपिका चिखलिया, अभिनेता अरुण गोविल के भी कार्यक्रम मांगे गए हैं। इनके भी रोड शो कराने की तैयारी है।
बढ़ते तापमान को देखते हुए भाजपा ने चुनाव में जनसभा करने का इरादा बदलना शुरू कर दिया है। पार्टी पहली बार कानपुर और अकबरपुर क्षेत्र में प्रधानमंत्री का रोड शो कराने की योजना तैयार कर चुकी है। इसका प्रस्ताव भी भेज दिया गया है।
बड़े नेताओं के रोड शो कराने पर चर्चा
इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई है कि गर्मी को देखते हुए सभी बड़े नेताओं के रोड शो ही कराए जाएं। ये रोड शो कानपुर संसदीय क्षेत्र के सभी हिस्सों में और अकबरपुर संसदीय क्षेत्र के महाराजपुर, कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्रों में कराने की योजना है।गृह मंत्री करेंगे समीक्षा
गृह मंत्री अमित शाह 28 अप्रैल को कानपुर, अकबरपुर, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद संसदीय सीटों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। टिकट को लेकर चल रहे तमाम विवादों को शांत करा वह चुनाव जीतने का मंत्र फूंकेंगे। वह 28 अप्रैल को इटावा की जनसभा के बाद शहर आएंगे और कानपुर और अकबरपुर संसदीय सीट की कोर कमेटी की अलग से बैठक करेंगे।
28 अप्रैल को अमित शाह का दौरा
कानपुर और अकबरपुर संसदीय सीटों के साथ कई अन्य पर चल रहे विवादों को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह 28 अप्रैल को कानपुर आएंगे। वह इटावा से शाम पांच बजे के करीब आएंगे। वह खलासी लाइन स्थित विजय विला में रात्रि विश्राम करेंगे। अमित शाह की शहर में समीक्षा बैठक के लिए बुधवार को क्षेत्रीय कार्यालय में अध्यक्ष प्रकाश पाल ने पदाधिकारियों को बताया कि क्षेत्र में जिन पांच लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में चुनाव हो रहा है, उन सीटों पर चल रही तैयारियों पर चर्चा करेंगे। इसके लिए लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी भी बैठक में रहेंगे।
यह भी पढ़ें: PM Modi in Agra: 'दोनों लड़कों की दोस्ती, तुष्टिकरण की राजनीति', आगरा पहुंचे PM मोदी ने सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।