UP Madarsa Board : मदरसा बोर्ड ने जारी कर दी एग्जाम की तारीख, यूपी में इस दिन से शुरू होंगी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं
UP Madarsa Board दो पालियों में होने वाली परीक्षा का पहली पाली में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक मुंशी (सेकेंड्री फारसी) मौलवी (सेकेंड्री अरबी) दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आलिम( सीनियर सेकेंड्री फारसी). आलिम (सीनियर सेकेंड्री अरबी) कामिल फाजिल की परीक्षाएं होंगी। बच्चों से समय पर केंद्रों पर आने की अपील की गई है।
जासं, कानपुर: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 13 से 21 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जिले में 11 केंद्र बनाए गए हैं।
दो पालियों में होने वाली परीक्षा का पहली पाली में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक मुंशी (सेकेंड्री फारसी), मौलवी (सेकेंड्री अरबी), दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आलिम( सीनियर सेकेंड्री फारसी). आलिम (सीनियर सेकेंड्री अरबी), कामिल, फाजिल की परीक्षाएं होंगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि सीसी कैमरों की निगरानी में परीक्षाएं होगी। परीक्षा के दौरान निरीक्षण को उड़नदस्ते तैनात किए जाएंगे।
इन मदरसों व स्कूलों को बनाया परीक्षा केंद्र
डीटीएस इंटर कालेज जाजमऊ, अमीन गर्ल्स इंटर कालेज बाबूपुरवा, आयशा सिद्दिका गर्ल्स इंटर कालेज बेकनगंज, महेश चंद्र चौधरी इंटर कालेज आचार्य नगर, मदरसा सिद्दीकिया निसवां पटकापुर, मदरसा कौमी दानिशगाह गर्ल्स स्कूल कुली बाजार, बिल्हौर इंटर कालेज बिल्हौर, मदरसा जामिया शकूरिया निस्वां बिल्हौर, फेयर कमेटी इंटर कालेज मकनपुर, श्री गांधी विद्यापीठ इंटर कालेज घाटमपुर, मदरसा इस्लामिया निस्वां घाटमपुर।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।