Video Call पर पत्नी के चेहरे पर दिखा ये बदलाव, दुबई में बैठा पति बोला- अब नहीं रह सकता तुम्हारे साथ... तलाक तलाक तलाक
कुली बाजार निवासी गुलब्सा ने बताया कि पिछले साल जनवरी माह में उसका निकाह प्रयागराज के फूलपुर कोहना निवासी मो. सालिम से हुआ था। आरोप है कि ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करते थे। ससुरालीजन उसके पति को भड़काते रहे। इसी माह चार अक्टूबर को पति ने वीडियो कॉलिंग के जरिए उसे तीन तलाक दे दिया। महिला ने जब इसका कारण पूछा तो पति ने बताया कि उसने उसकी मर्जी के बगैर अपनी आइब्रो बनवा ली है।
By atul mishraEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Tue, 31 Oct 2023 10:54 PM (IST)
जागरण संवाददाता, कानपुर। बादशाहीनाका में महिला के आइब्रो बनवाने पर दुबई में रह रहे पति ने मोबाइल पर वीडियो कॉल करके उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पति समेत पांच पर मुकदमा दर्ज किया है।
एक साल पहले हुआ था निकाह
कुली बाजार निवासी गुलब्सा ने बताया कि पिछले साल जनवरी माह में उसका निकाह प्रयागराज के फूलपुर कोहना निवासी मो. सालिम से हुआ था। आरोप है कि ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करते थे। ससुरालीजन उसके पति को भड़काते रहे। इसी माह चार अक्टूबर को पति ने वीडियो कॉलिंग के जरिए उसे तीन तलाक दे दिया।
यह भी पढ़ें: UP News: दहेज की मांग पूरी न होने पर दिया तीन तलाक, हलाला के लिए रख दी ऐसी शर्त; पीड़िता पहुंची पुलिस के पास
पति की मर्जी के बिना आइब्रो बनवाना पत्नी को पड़ा भारी
महिला ने जब इसका कारण पूछा तो पति ने बताया कि उसने उसकी मर्जी के बगैर अपनी आइब्रो बनवा ली है। बादशाहीनाका थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र ने बताया कि गुलब्सा की तहरीर पर पति मो.सालिम, सास मुजफ्फरी, ननद रुखवार व देवर सैफ समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: Baghpat News: निकाह के दस साल बाद तीन बच्चों के बाप ने बनाए दूसरी औरत से संबंध, पहली पत्नी को बोला तीन तलाक, अब मुकदमा दर्ज