Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP Police Exam: कानपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल की कोशिश, डिवाइस के साथ पकड़े गए नकलची और सॉल्वर

उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा चल रही है। आज परीक्षा का आखिरी दिन है। इस बार पुलिस और प्रशासन परीक्षा में किसी भी तरह की चूक नहीं हो इसके लिए पूरी तरह चौकन्नी है। वहीं आज आखिरी दिन कानपुर जिले में दो अभ्यर्थी गिरफ्तार हुए हैं। एक अभ्यर्थी गले में नेकबैंड (ऑडियो डिवाइस) लगाए हुए पकड़ा गया। दोनों पर पुलिस मुकदमा दर्ज किया गया।

By Jagran News Edited By: Riya Pandey Updated: Sat, 31 Aug 2024 03:05 PM (IST)
Hero Image
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल का पर्दाफाश

जागरण संवाददाता, कानपुर। UP Police Exam 2024: सिपाही भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन पहली पाली में दो अभ्यर्थी गिरफ्तार किए गए हैं। एक अभ्यर्थी को पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से नकल करते हुए पकड़ा, जबकि दूसरा आरोपित दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

नेकबैंड लगाए पकड़ा गया अभ्यर्थी

थाना कलक्टरगंज स्थित परीक्षा केंद्र ज्ञान भारती गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्ष संख्या टी -13 में कक्ष निरीक्षका दीक्षा सक्सेना व अमित कुमार शर्मा द्वारा परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही अभ्यर्थी विपनेश कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम नगरिया दगऊ थाना कुरावली जिला मैनपुरी को गले में नेकबैंड (ऑडियो डिवाइस) लगाए हुए पकड़ लिया। इस सम्बन्ध में थाना कलक्टरगंज में अभियोग दर्ज कराया गया है। 

कार्ड नंबर और बायोमेट्रिक के मिसमैच होने से गया पकड़ा

वहीं थाना किदवई नगर स्थित डॉ. चिरंजीलाल इंटर कॉलेज में रमाकान्त पुत्र शिवतान सिंह निवासी आगरा की जगह पर उसका चचेरा भाई सोनू सिंह पुत्र बनवारी लाल निवासी आगरा परीक्षा देने के लिए रमाकांत के नाम का कूटरचित आधार कार्ड लेके आया था। कार्ड नंबर और बायोमेट्रिक के मिसमैच होने से पकड़ा गया। इस सम्बन्ध में थाना किदवई नगर पर अभियोग दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें- 'यूपी का पहला ट्रैफिक पार्क किस जिले में खोला गया?', Police Bharti Exam में पूछे गए सवालों के ये हैं सही जवाब