Move to Jagran APP

Kanpur: हिस्ट्रीशीटर मामा-भांजे से सम्मानित होते थाना प्रभारी और दारोगा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Kanpur के चकेरी थाना प्रभारी और चौकी के दारोगा का हिस्ट्रीशीटर शुक्ला सोनकर और उसके भांजे राजाबाबू से सम्मानित होते वीडियो प्रचलित हुआ। दोनों पुलिस अधिकारी से पैर छूकर आशीर्वाद भी ले रहे हैं। एसीपी का कहना है हजारों की भीड़ थी इसलिए थाना प्रभारी/दारोगा उन्हें पहचान नहीं पाएं होंगे।

By ankur ShrivastavaEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Mon, 20 Feb 2023 11:28 PM (IST)
Hero Image
Kanpur: हिस्ट्रीशीटर मामा-भांजे से सम्मानित होते थाना प्रभारी और दारोगा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो : सोशल मीडिया
कानपुर, जागरण संवाददाता: चकेरी थाना प्रभारी और चौकी के दारोगा का हिस्ट्रीशीटर शुक्ला सोनकर और उसके भांजे राजाबाबू से सम्मानित होते वीडियो प्रचलित हुआ। दोनों पुलिस अधिकारी से पैर छूकर आशीर्वाद भी ले रहे हैं। हांलाकि दैनिक जागरण प्रचलित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामले में एसीपी जांच कर रहे हैं।

लालबंगला के कालीबाड़ी खटिकाना निवासी शुक्ला सोनकर और उसका भांजा राजाबाबू चकेरी थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। करीब पांच साल पहले लाल बंगला बाजार में मुखबिर रामादेवी फ्रेंड्स कालोनी निवासी बृजेश पाल की हत्या के मामले में भी राजाबाबू पर आरोप लगे थे। हिस्ट्रीशीटर मामा-भांजे पूर्व में कई बार जेल भी जा चुके हैं।

शिवरात्रि पर लालबंगला से निकाली गई शिव बारात के दौरान एक स्टेज पर चकेरी इंस्पेक्टर अंजन कुमार और चकेरी चौकी प्रभारी कैलाश दुबे को माला पहनाकर सम्मानित करते हिस्ट्रीशीटर मामा शुक्ला सोनकर और भांजे राजाबाबू का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हुआ।

सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल

दोनों लोग पुलिस इंस्पेक्टर और दारोगा के पैर छूटे और आशीर्वाद लेते भी दिखे। वीडियो प्रचलित होने के बाद लोगों ने पुलिस के खिलाफ काफी टिप्पणी की और अपराधियों को संरक्षण स्वरूप आशीर्वाद देने की बात कही।

भीड़ थी इसलिए उन्हें पहचान नहीं पाएं होंगे

एसीपी चकेरी अमरनाथ ने बताया कि प्रचलित वीडियो महाशिवरात्रि पर शिव बारात निकलने के दौरान का है। वहां उस समय हजारों लोगों की भीड़ थी। ऐसे में थाना प्रभारी या दारोगा उन्हें पहचान नहीं पाएं होंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।