Move to Jagran APP

UP T20 League: यूपी टी-20 में होने वाली नीलामी की खर्च राशि बढ़ी, खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा, तीन चरण में होगा चयन

यूपी टी-20 में होने वाली नीलामी के खर्च राशि बढ़ा दी गई है जिससे चयनित खिलाड़ियों को आर्थिक लाभ मिलेगा। वहीं दूसरे संस्करण के लिए खिलाड़ियों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले जहां नीलामी के लिए एक करोड़ रुपये तय थे वहीं अब इसे बढ़ कर सवा करोड़ रुपये कर दिया गया है। यह जानकारी यूपीसीए के मीडिया प्रभारी मो. फहीम ने दी है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Published: Mon, 01 Jul 2024 09:00 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jul 2024 09:00 PM (IST)
यूपी टी-20 में सवा करोड़ से फ्रेंचाइजी चुनेंगी अपनी टीमें।

जागरण संवाददाता, कानपुर। यूपी टी-20 के दूसरे संस्करण के लिए खिलाड़ियों का चयन फ्रेंचाइजी तीन चरण में करेगी। छह टीमों के लिए फ्रेंचाइजी इस बार खिलाड़ियों को नीलामी में एक करोड़ के स्थान पर सवा करोड़ की कुल धनराशि खर्च कर सकेगी। 

इसमें खिलाड़ियों को गेंदबाज, बल्लेबाज और ऑलराउंडर की श्रेणियों में विभाजित किया गया है। नीलामी प्रक्रिया में हर फ्रेंचाइजी को अलग-अलग चरण में खिलाड़ी चुनने का अवसर मिलेगा। इसमें सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों के साथ जिला स्तर पर भी दमदार प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।

26 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजन 

यूपीसीए की ओर से गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में लीग के आयोजन स्थल तय हो जाने के बाद जून के दूसरे सप्ताह में नीलामी प्रक्रिया की जाएगी। यूपी टी-20 लीग के दूसरे संस्करण का आयोजन 26 अगस्त से 15 सितंबर के बीच किया जाएगा। 

19 दिन तक आयोजित होने वाली लीग के मुकाबले लखनऊ और गाजियाबाद स्टेडियम में खेले जाएंगे। यूपीसीए के मीडिया प्रभारी मो. फहीम ने बताया कि यूपी टी-20 लीग में खेलकर उत्तर प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश की सीनियर, जूनियर टीम के साथ आईपीएल तक का सफर तय किया है। 

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की खोज में मददगार

मीडिया प्रभारी मो. फहीम ने बताया कि इस बार भी लीग घरेलू शृंखला में होने वाले टी-20 प्रारूप के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की खोज में मददगार साबित होगी। लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की सीनियर और जूनियर टीम का हिस्सा बन सकेंगे, जिसका फायदा यूपीसीए को बीसीसीआई की घरेलू शृंखला में भी होगा। 

उन्होंने कहा कि नीलामी में खिलाड़ियों के लिए बढ़े धनराशि के दायरे से खिलाड़ियों को आर्थिक लाभ भी होगा और वे लीग में खेलकर सपने साकार करेंगे।

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi के बयान पर CM योगी का पलटवार, कहा: खुद को 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहने वाली जमात के शहजादे को...

यह भी पढ़ें: IIT Kanpur: आरोग्यम ने बनाई अनोखी डिवाइस, एआई आधारित तकनीक से टेलीमेडिसिन की राह सुगम, हाथों-हाथ मिलेगी रिपोर्ट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.