कानपुर के ग्रीनपार्क में जोनल ट्रायल से उप्र अंडर-19 टीम की राह आसान करने उतरेंगे खिलाड़ी
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के महाप्रबंधक दिनेश कटियार ने बताया कि ग्रीनपार्क में शुक्रवार को आठ जिलों के खिलाड़ी नेट्स पर खुद को साबित करने उतरेंगे। उन्होंने बताया कि रायबरेली जालौन औरैया आदि जगह के खिलाड़ी उप्र अंडर-19 टीम में चयन के लिए जोर अजमाइश करेंगे।
By Shaswat GuptaEdited By: Updated: Fri, 27 Aug 2021 03:51 PM (IST)
कानपुर, जेएनएन। उप्र के विभिन्न जिलों से जोनवार ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। इस ट्रायल के जरिए खिलाड़ी उप्र की अंडर-19 टीम में चयन की राह को आसान करने उतरेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीनपार्क में 27 अगस्त और साउथ मैदान में 28 अगस्त को जोनल स्तरीय क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। इसमें जोनवार खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर उप्र अंडर-19 टीम में जगह बनाने के लिए मैदान में उतरेंगे। दो दिवसीय जोनल ट्रायल के पहले दिन आठ जिलों के खिलाड़ी कोच रत्नेश मिश्रा के सामने खुद को साबित करेंगे।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के महाप्रबंधक दिनेश कटियार ने बताया कि ग्रीनपार्क में शुक्रवार को आठ जिलों के खिलाड़ी नेट्स पर खुद को साबित करने उतरेंगे। उन्होंने बताया कि रायबरेली, जालौन, औरैया, इटावा, हमीरपुर, फतेहपुर, कौशांबी और बांदा के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर उप्र अंडर-19 टीम में चयन के लिए जोर अजमाइश करेंगे। वहीं, 29 को किदवई नगर स्थित साउथ मैदान में कानपुर व झांसी जोन के खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा। लंबे समय बाद क्रिकेटरों को मंच देने के लिए जोनल स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। जो प्रतिभावान खिलाड़ियों को मंच मुहैया कराएगा। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की देखरेख में होने वाले ट्रायल के लिए ग्रीनपार्क में नेट्स व कोविड नियमों का पालन करते हुए आठ जिलों के खिलाड़ियों को व्यवस्थित करने की तैयारी चलती रही। जोनवार ट्रायल में खिलाड़ियों का शहर आना देर रात से शुरू हो गया। खिलाड़ियों की थर्मल स्क्रैनिंग के बाद उन्हें स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने मानक तय कर दिए हैं। नेट्स सत्र पर भी सीमित संख्या में खिलाड़ियों को बुलाकर अभ्यास कराया जाएगा। जिससे खिलाड़ी एकत्र न हो और उनके बीच शारीरिक दूरी बनी रहे। इसमें उप्र क्रिकेट एसोसिएशन भी शामिल रहेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।