UPPCL: यूपी के 14 मुहल्लों में आज छह घंटे तक नहीं आएगी बिजली, केस्को के चार सबस्टेशनों की जाएगी मरम्मत
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में आज छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसमें बेनाझाबर सबस्टेशन के तिकोनिया पार्क ट्रांसफार्मर की आपूर्ति सुबह आठ बजे से चार घंटे बाधित रहेगी जिससे एएनडी कालेज मुरारी लाल अग्रवाल गली तिकोनिया पार्क व हर्ष नगर का क्षेत्र प्रभावित रहेगा। सर्वोदय नगर सबस्टेशन क्षेत्र की आपूर्ति सुबह आठ बजे से चार घंटे बाधित रहेगी जिससे आरएस पुरम क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
जागरण संवाददाता, कानपुर। केस्को के चार सबस्टेशनों में मरम्मत कार्य एवं एबीसी केबल बदलने के चलते गुरुवार को छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसमें बेनाझाबर सबस्टेशन के तिकोनिया पार्क ट्रांसफार्मर की आपूर्ति सुबह आठ बजे से चार घंटे बाधित रहेगी, जिससे एएनडी कालेज, मुरारी लाल अग्रवाल गली, तिकोनिया पार्क व हर्ष नगर का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
सर्वोदय नगर सबस्टेशन क्षेत्र की आपूर्ति सुबह आठ बजे से चार घंटे बाधित रहेगी, जिससे आरएस पुरम क्षेत्र प्रभावित रहेगा। पोखरपुर सबस्टेशन के दुग्गल मार्केट और अपर इंडिया-2 ट्रांसफार्मर की आपूर्ति सुबह 10 बजे से छह घंटे बाधित रहेगी, जिससे परदेवनपुर, दुग्गल मार्केट, एन-2 रोड एवं हाशमी रोड का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
पीएससी रोड सबस्टेशन के नेशनल पब्लिक स्कूल स्थित ट्रांसफार्मर और पूनम द्विवेदी के घर के निकट लगे ट्रांसफार्मर की आपूर्ति सुबह 10 बजे से छह घंटे बाधित रहेगी, जिससे गंगा नगर, जवाहरपुरम, नेशनल पब्लिक स्कूल का क्षेत्र, आर्ची स्कूल और ब्रिज के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
इसे भी पढ़ें: कानपुर में घुसपैठियों पर कसा शिकंजा, पुलिस व LIU ने बस्ती में की छापेमारी; 50 परिवारों के जांचे गए दस्तावेज
इसे भी पढ़ें: रिश्वत ले रहे थे चकबंदी कानूनगो और लेखपाल, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।