UPSC Success Story: हेड कांस्टेबल का बेटा बना IPS अफसर, पहले ही प्रयास में मिली सफलता; खुशी से पिता ने बांटी मिठाई
हेड कांस्टेबल संजय ने बताया कि दोपहर बेटे विशाल ने यूपीएससी की परीक्षा में सफल होने की फोन पर जानकारी दी। उसने बताया कि 296 रैंक मिलने पर आइपीएस में चयन हुआ है। बेटे का आइपीएस में चयन होने से खुश संजय ने साथी कर्मचारियों और एसीपी अजय त्रिवेदी को जानकारी दी। इस पर सभी ने उन्हें बधाई दी। साथी कर्मचारियों ने खुशी में एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
संवाद सहयोगी, बिल्हौर। UPSC Result 2023: बिल्हौर में एसीपी कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल के बेटे का यूपीएससी की परीक्षा में पहले प्रयास में ही 296 रैंक हासिल कर आइपीएस में चयन हुआ है। बेटे का पुलिस अधिकारी के पद पर चयन होने पर हेड कांस्टेबल को साथी कर्मचारियों और अधिकारियों ने बधाई दी।
फिरोजाबाद से हुई प्राइमरी एजुकेशन
यह भी पढ़ें- IAS बन देश की सेवा करेंगे हरदोई के अनिमेष वर्मा, दूसरे प्रयास में मिली सफलता; हासिल की 38वीं रैंक
वर्ष 2022 में स्नातक करने के बाद बेटा सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए दिल्ली चला गया और वहां बिना कोई कोचिंग स्वयं पढ़ाई कर पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। इस समय बेटे की परास्नातक की पढ़ाई के साथ रैंक और बेहतर करने की तैयारी चल रही है। बेटे का आइएएस बनने का सपना है। विशाल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
संजय ने बताया कि बेटे का आइपीएस में चयन होने की जानकारी पर एसीपी ने उन्हें परिवार के साथ खुशी मनाने के लिए घर जाने की दो दिन की छुट्टी दी है।
यह भी पढ़ें-
UPSC CSE Result 2023: पापा लग रहा कुछ ज्यादा हो गया... रिजल्ट देखने के बाद ऐसा था टॉपर आदित्य का रिएक्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।