सजेती थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने ससुरालीजन के खिलाफ अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आरोप यह भी है कि पति का भांजा उनसे संबंध बनाता था। विरोध करने पर ससुरालीजन कुछ सुनते नहीं और ज्यादा विरोध पर उसे गंजा करके घर से निकाल दिया गया। महिला तीन सालों से मायके में रह रही है। पीड़िता ने एडीसीपी से मामले की शिकायत की है।
संवाद सहयोगी, घाटमपुर। सजेती थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने ससुरालीजन के खिलाफ अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आरोप यह भी है कि पति का भांजा उनसे संबंध बनाता था।
विरोध करने पर ससुरालीजन कुछ सुनते नहीं और ज्यादा विरोध पर उसे गंजा करके घर से निकाल दिया गया। महिला तीन सालों से मायके में रह रही है।
पीड़िता ने एडीसीपी से मामले की शिकायत की है।
पीड़िता के मुताबिक उसका निकाह कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में हुआ था। आरोप के मुताबिक निकाह के बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। असमर्थता जताने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
पति का भांजा भी बनाता था संबंध
आरोप है कि उनके पति का भांजा भी उनसे संबंध बनाता था और विरोध करने पर ससुरालीजन कुछ नहीं सुनते थे। दहेज की मांग पूरा न करने और भांजे के विरोध पर ससुरालीजन ने उससे मारपीट की और गंजा कर दिया। इसके बाद वह किसी तरह अपने मायके आ गई।
बताया कि बीते तीन सालों से वह मायके में है। बाबूपुरवा पुलिस ने जब सुनवाई नहीं की तो मंगलवार को पीड़िता ने एडीसीपी से शिकायत की। मामले में बाबूपुरवा पुलिस से जांच के लिए कहा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।